:नारनौल में हुंडई कार के शोरूम में तोड़फोड़ करने के मामले में सरपंच के पति पर केस दर्ज  

नारनौल @ कानोड न्यूज | नारनौल के गांव सुराणा के सरपंच के पति राजू यादव पर एक कार के शोरूम संचालक से फिरौती मांगने तथा तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज हुआ है। इस बारे में शोरूम मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस ने सरपंच के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

17 मई को नारनौल के नजदीकी गांव नीरपुर में बने हुंडई शोरूम पर बोलेरो सवार कुछ लोगों ने पत्थर बरसा कर शोरूम का शीशा तोड़ दिया था। इसके बाद शोरूम के मैनेजर जयपाल ने गत दिवस पुलिस में शिकायत दी है।

सरपंच पति बोला- तोड़फोड़ कर आग लगा देगा
शिकायत में बताया है कि वह शोरूम में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत है। करीब 3 महीने पहले गांव सुराणा का सरपंच पति शोरूम में आया था। उसने कहा था कि वह अपने मालिक को कह दे कि उससे आकर मिले, नहीं तो सब कुछ तोड़फोड़ कर आग लगा देंगे। सभी कर्मचारियों को भी मारेंगे।

हुंडई का शोरूम।

हुंडई का शोरूम।

हर महीने दो से तीन लाख मांगे
इसके बाद उसने सारी बात शोरूम मालिक को बताई। जिसके बाद कंपनी के वकील बलवीर सिंह ने सरपंच के पति से बात की। उसने वकील को कहा कि वह दो से तीन लाख हर महीने उसे दे, नहीं तो वह यहां पर शोरूम नहीं चलने देगा।

बोलेरो गाड़ी में आए आरोपी
इसके बाद कुछ दिन ठीक रहा, लेकिन गत 17 मई को कुछ लोग बोलेरो गाड़ी में बैठकर आए तथा उन्होंने शोरूम पर पत्थर बरसाए। इससे शोरूम के मुख्य गेट का शीशा टूट गया। इस घटना के बाद राजू दोबारा आया और उसने बुलाकर कहा कि अगर 24 घंटे में मालिक नहीं आए तो दोबारा से तोड़फोड़ होगी व कर्मचारियों के साथ मारपीट की जाएगी।

उसने कहा कि वह गांव का सरपंच है और उसकी मर्जी के बगैर यहां काम नहीं होगा। जनरल मैनेजर की शिकायत के बाद पुलिस ने सरपंच पर भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 386, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply