महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के मोहल्ला चौक में 45 वर्षीय व्यक्ति की डेड बॉडी उसके घर के अंदर मिली। घर से जब बदबू आने लगी, तब पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
मौके पर मिली जानकारी के अनुसार, शहर के मोहल्ला चौक में स्वयं के मकान में एक मां बेटा रह रहे थे। मृत व्यक्ति का नाम जितेंद्र बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति को अंतिम बार 17 मई को देखा गया था। उसके बाद उसे नहीं देखा गया।
अड़ोस-पड़ोस के लोगों को जब इस घर से बदबू आने लगी, तब उन्होंने इसकी सूचना शहर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घर से शव को निकालकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।