नारनौल @ कानोड न्यूज | शहर में पिछले एक माह से चलती ट्रेन के कंटेनर से सामान चोरी होने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से करीब साढ़े 14 लाख का सामान भी बरामद हुआ है। एक चोर को जाल बिछाकर पकड़ा, जिसने बाकी 4 की निशानदेही कराई। लोगों की शिकायत पर मामला खुलकर सामने आया।
राजस्थान और अटेली यार्ड से चुराया सामान
दरअसल, जिन लोगों का कंटेनर में माल होता था, उन लोगों ने विभाग से शिकायत की थी कि कंटेनर को खोलकर कुछ सामान चोरी कर लिया गया है। उनके पास सील टूटा हुआ सामान पहुंच रहा था। राजस्थान के कठूवास कंटेनर यार्ड व न्यू टाउन अटेली से चलती ट्रेन में से कंटेनर की सील तोड़कर सामान चोरी किया गया था।
यार्ड पर इस तरह खड़े कंटेनरों से चुराया जाता था माल।
एक को पकड़ा तो मामले का खुलासा हुआ
शिकायत मिलने के बाद रेलवे पुलिस हरकत में आई। दिल्ली से NCR जोन के 3 निरीक्षकों की टीम में रेवाड़ी से निरीक्षक प्रदीप सांगवान, नारनौल से सब इंस्पेक्टर हरीश कुमार कनोडिया शामिल रहे। 10 दिन की रेकी के दौरान टीम उन लोगों तक पहुंची, जिनको चोरी का माल बेचा जा रहा था। कवर की मैचिंग करने के बाद टीम उस शख्स तक पहुंची जो सामान बेच रहा था। सख्ती बरतने पर युवक ने पूरी कहानी सुनाई और साथियों के नाम बताए।
माल चुराकर रेवाड़ी के युवकों को बेचते थे
टीम ने 3 लोगों को पकड़ लिया। 5वें को पकड़ने के लिए और माल बरामद करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पिछले 10 दिन से चोर की तलाश में जगह-जगह छापामारी की। इस दौरान रेवाड़ी में 2 व्यक्तियों से 14 लाख 58 हज़ार 5 रुपए का माल बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान गर्वित काटूवास, सतेंद्र गनीयार, आशीष सुजापुर, मोहित हुड़िया खुर्द और भीम सिंह के रूप में हुई, जो चोरी का माल रेवाड़ी के भरत वर्मा और श्रीकृष्ण को बेचते थे।