महेंद्रगढ़ सब्जी मंडी के बाहर से 3 चोर 7 मिनट में पिकअप लेकर फरार, CCTV में रेकी करते भी दिखे

महेंद्रगढ़ @ कानोड न्यूज | महेंद्रगढ़ में सब्जी मंडी के बाहर खड़ी एक मैक्स पिकअप चोरी हो गई है। पीड़ित राजस्थान से प्याज लेकर पहली बार महेंद्रगढ़ की सब्जी मंडी में बेचने के लिए आया था। सब्जी मंडी में प्याज उतार कर उसने अपनी गाड़ी सब्जी मंडी के बाहर किसी दुकान के पास खड़ी कर दी थी। चोरी की वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। चोर गाड़ी को 7 मिनट के अंदर चोरी करके ले गए।

पिकअप का लॉक खोलकर चुराई गई
गांव बलोदा जिला झुंझुनू राजस्थान निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 21 मई को अपने गांव बलोदा से अपनी मैक्सी ट्रक पिकअप में प्याज लेकर सब्जी मंडी महेंद्रगढ़ में बेचने के लिए सुबह लगभग 4 बजे आया था। उसने प्याज के 20 कट्टे सब्जी मंडी में उतारकर पिकअप को सब्जी मंडी के बाहर एक दुकान के पास खड़ी कर दी।

फिर वह मंडी के अंदर काम खत्म करके लगभग 6 बजे बाहर आया तो पिकअप मौके पर नहीं मिला। पिकअप जहां खडी थी, उस दुकान पर CCTV कैमरे लगे हुए हैं, जिसकी हमने CCTV फुटेज निकलवाई। इसमें पिकअप चोरी करते हुए 2 व्यक्ति नजर आ रहे है। एक व्यक्ति कुछ समय पिकअप के पास रुका और फिर लॉक खोल कर पिकअप चोरी करके ले गया।

पिकअप, जिसे चोर शातिर तरीके से सिर्फ 7 मिनट में ही चोरी करके ले गए।

पिकअप, जिसे चोर शातिर तरीके से सिर्फ 7 मिनट में ही चोरी करके ले गए।

सुबह करीब 4 बजे की घटना
पीड़ित सुरेश कुमार ने बताया कि वह सुबह करीब 3:50 पर अपनी पिकअप को सब्जी मंडी गेट के बाहर खड़ी करके प्याज का हिसाब करने के लिए सब्जी मंडी के अंदर आ गया। 3.57 पर पिकअप चोरी हो गया। CCTV फुटेज में पता चला कि 7 मिनट में ही पिकअप चोरी हो गई। 3 लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। एक रेकी कर रहा था।

दूसरा पिकअप को खोलने की कोशिश कर रहा था और तीसरा निगरानी का रहा था। सुरेश के अनुसार, उसने अपनी पिकअप को अच्छी तरह बाहर से और अंदर हैंडल को लॉक किया था, जिसकी चाबी भी उसके पास थी, लेकिन चोरों के पास शायद मास्टर चाबी थी। उसी के जरिए उसने पिकअप को खोला और स्टार्ट करके ले गए।

पीड़ित ने पुलिस पर भी लगाए आरोप
सुरेश कुमार ने बताया कि अगर यह चोरी हमारे राजस्थान में होती तो वहां की पुलिस सभी नाकों को बंद करवा देती। चोरों को ज्यादा दूर नहीं जाने देती और चोर पुलिस गिरफ्त में होते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम सुबह 8 बजे थाने में पहुंचे, लेकिन शिकायत लिखने में ही काफी घंटे लग दिए गए और इतने में चोर पिकअप को लेकर भाग गए। चोरों की लोकेशन शहर के राव तुलाराम चौक तक ही दिखाई दी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां की पुलिस कितनी सुस्त है।

5 हजार के चक्कर में 5 लाख का नुकसान
सुरेश ने बताया कि वह दूध का काम करता है। वह पहली बार प्याज के 20 कट्टे बेचने के लिए महेंद्रगढ़ आया था। उसकी 5 हजार की प्याज नहीं बिकी और 5 लाख की गाड़ी चोरी हो गई।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!