महेंद्रगढ़ में सीएम से सवाल करने पर अड़े आप नेता, बोले- CIA पुलिस की मिल रही धमकी

महेंद्रगढ़ @ कानोड़ न्यूज । महेंद्रगढ़ में आम आदमी पार्टी ( AAP) ने आरोप लगाया है कि पुलिस सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में भाग न लेने के लिए उनको धमका रही है। सीएम मनोहर लाल 26 मई से महेंद्रगढ़ जिले में आम जन से रुबरू होंगे। आप ने भी उनसे जनता से जुड़े मुद्दों पर सवाल पूछने का बयान दिया है। इसी को लेकर राजनीति गर्मा गई है।

आप के पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनीष यादव ने दोपहर बाद पत्रकारों को बताया कि प्रशासन उनके नेताओं- कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में जाने से रोकने के लिए ओच्छे हथकंडे अपना रहा है। पुलिस उनको फोन कर धमका रही है और कह रही है कि कार्यक्रम में जाते हैं तो वहां प्रश्न नहीं पूछेंगे। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम में जाएंगे और प्रश्न भी पूछेंगे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का महेंद्रगढ़ विधानसभा में 26 मई को जन संवाद कार्यक्रम है। आप नताओं का कहना है कि इस कार्यक्रम में जाने से उनको रोका जा रहा है। आप नेता ने कहा कि जनता को सरकार की नाकामियों पर सवाल पूछने का अधिकार भी होना चाहिए। पिछले 9 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है और महेंद्रगढ़ जिले का सहयोग सरकार बनाने में शत-प्रतिशत रहा है।

मनीष यादव ने कहा कि सरकार ने जो वादे 2014 में फिर 2019 में यहां की जनता से किए थे, उनमें पिछली सरकार की तरह इलाके के साथ भेदभाव किया है, वादाखिलाफी की है। कोई सुनवाई सरकार द्वारा आम जनता की समस्याओं व मांगों को लेकर नहीं करती।

आप नेता ने कहा कि वे एक आम नागरिक की तरह सीएम के जन संवाद में जाएंगे और महेंद्रगढ़ विधानसभा की समस्याओं के बारे में प्रश्न पूछेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से आम आदमी पार्टी के लोगों को धमकियां दी जा रही है कि आप मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम में न आएं।

आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप सेठ ने बताया कि उनके व उनके साथियों के पास भी सीआईए की तरफ फोन आ रहे है कि आपको सीएम मनोहर लाल कि जनसंदेश संदेश कार्यक्रम में नहीं जाना है अगर जाना है तो वहां कुछ बोलना नहीं है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!