रेवाड़ी @ कानोड न्यूज | हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक एडवोकेट के घर में काम करने वाली मेड ही एक साल से कैश चोरी कर रही थी। परिवार को उसने हर बार भनक नहीं लगने दी। परिवार ने कमरे में मोबाइल कैमरा लगा कर नौकरानी की करतूत को पकड़ा।
चोरी उजागर होने के बाद से आरोपी महिला परिवार सहित घर पर ताला लगा कर फरार हो गई। एक साल के भीतर उसने घर से करीब 4 लाख रुपए कैश चोरी कर लिया। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हापुड़ की रहने वाली है आरोपी महिला
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के गांव रामपुरा निवासी एडवोकेट राकेश कुमार फिलहाल परिवार के साथ मोहल्ला हंस नगर में रहते हैं। उन्होंने अपने घर पर काम करने के लिए हापुड़ की रहने वाली किरण नाम की महिला को मेड के तौर पर लगाया हुआ था।
7 मई को उनके बेड में 5 हजार रुपए रखे हुए थे। शाम को देखा तो उसमें से एक हजार रुपए गायब थे। उन्होंने मेड से नकदी के बारे में पूछा तो उसने साफ मना कर दिया।
मोबाइल कैमरे से पकड़ी चोरी
किरण पर संदेह होने पर अगले दिन राकेश ने मोबाइल का कैमरा ऑन कर कमरे में छुपा कर रख दिया। किरण ने अगले दिन अलमारी खोल कर राकेश की पत्नी के पर्स से एक हजार रुपए चोरी कर लिए। पर्स से नकदी चोरी करते हुए महिला वीडियो में कैद हो गई। वीडियो देखने के बाद राकेश को चोरी करने के बारे में पता लगा।
4 लाख कैश चोरी कर चुकी
राकेश की माने तो मेड से पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। राकेश के अनुसार पूछताछ में किरण ने बताया कि वह एक साल से चोरी कर रही है और अभी तक 4 लाख रुपए की चोरी कर चुकी है।
आरोपी महिला व उसके पति ने सारे रुपए वापस लौटाने का वादा करते हुए पुलिस को शिकायत नहीं करने का आग्रह किया। महिला व उसका पति रुपए देने की बजाए 2 दिन पहले अपने कमरे पर ताला लगा कर फरार हो गए। राकेश ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।