जीएल स्कूल की छात्रा अभिरुचि रही थी सीबीएसई टॉपर, पीएम से मिला था सम्मान

नारनौल @ कानोड न्यूज । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा घोषित सिविल सेवा परीक्षा में जीएल स्कूल कनीना की पूर्व छात्रा अभिरुचि निवासी स्याना ने 317 रैंक प्राप्त कर स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल के निदेशक एडवोकेट जेपी लोढा ने बताया कि अभिरुचि ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा कक्षा एलकेजी से 12वीं तक जीएल स्कूल कनीना से पूरी की। अभिरुचि ने दसवीं में भी सीबीएसई बोर्ड से टाॅप किया था जिससे उन्हें दिल्ली में 26 जनवरी पर प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया था। वर्ष 2013 में 12वीं नाॅन मेडिकल से पास की।

स्कूल के सीईओ सुभाष लोढा ने बताया की अभिरुचि ने दसवीं कक्षा में ही ठान लिया था कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करनी है और इसलिए बीटेक के बाद कोई जाॅब ज्वाइन नहीं की और अपना पूरा समय इस परीक्षा को देकर सफलता हासिल की।

स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सिंह लोढा ने अभिरुचि की इस सफलता का श्रेय छात्रा के पिता डाॅ. जयपाल यादव व माता डाॅ. सुविरा यादव को दिया। प्राचार्य दिप्ती राव ने बताया कि स्कूल में अभिरुचि की इस सफलता पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!