जनसंवाद कार्यक्रम का दूसरा दिन : महिला बोली- माफिया को राजनीतिक संरक्षक प्राप्त, सीएम ने एसपी से रिपोर्ट मांगी

नारनौल @ कानोड न्यूज | नारनौल में सीएम मनोहर लाल का जनसंवाद कार्यक्रम वीरवार को ढाणी बठोठा गांव ने नालेज सेंटर से शुरू हुआ। सीएम ने पहले नॉलेज सेंटर सहित माइक्रो इरीगेशन की दो परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मंच से सीएम ने बताया कि बलाहा कलां गांव में महिला की राशन कम मिलने की शिकायत पर डिपो संक्सक के यहां 315 किलो चीनी ज्यादा मिली। इस पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं। साथ ही डिपो सप्लाई सस्पेंड कर डी गई हैं। कार्यक्रम में एक व्यक्ति द्वारा उसके पडोसी द्वारा घर के बाहर पत्थर डालने की शिकायत दी। सीएम ने बीडीपीओ से मामले की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कई बार कब्जा हटाया गया हैं, लेकिन वह बार-बार ऐसा करता हैं। सीएम ने आदेश दिए कि यदि व्यक्ति नहीं मानता हैं तो उसकव खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की जाए।

महिला बोली भू माफिया पनप रहा, बहन-बेटियों की जमीन कब्ज़ा रहे
एक महिला ने बताया कि जिले में भू माफिया पनप रहा हैं, जो बहन बेटियों के नाम जमीन को जबरदस्ती, कम दामों पर खरीदकर हथिया रहा है। उसकी जमीन पर भी कब्ज़ा किया गया है। महिला बोली भी माफिया को राजनीतिक संरक्षक प्राप्त हैं। सीएम ने एसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट ली और बताया कि केस दर्ज़ है। लेकिन सीसीटीवी में जो जेसीबी नज़र आ रही है।सीएम ने बाइक नंबर के मालिक का पता कर पूछताछ के आदेश दिए और कहा कि यदि बाइक चोरी हैं तो ठीक हैं अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई करो कि उसने अपनी नंबर प्लेट क्यों और किसको दी। सीएम ने एसपी को 7 दिन का टाइम दिया।

सीएम बोले मेरे भाई की भी मामले में शामिल मिले तो करे कार्रवाई
मंच से सीएम बोले कि जो लोग राजनीतिक संरक्षण की बात करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मेरा भाई भी किसी मामले में शामिल मिलता हैं तो कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक संरक्षण देने वालों को हम देख लेंगे।

सीएम ने नाम न लेते हुए राहुल गांधी पर साधा निशाना

नारनौल में सीएम मनोहर लाल ने मड़लाना गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि पहले साधन नहीं होते थे तो लोग ट्रको में सफर करते थे। मुझे भी रोहतक मीटिंग में आना था तो उस टाइम बस निकल गई तो वह ट्रक में आया था। लेकिन आज सारे साधन हैं। फिर ट्रक में क्यों आना। कुछ लोग ट्रक में आने का ड्रामा क्यों किया जा रहा हैं। सरकार के काफ़ी सुविधाएं जनता को प्रदान की हैं।

Leave a Reply