सिविल अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ के पद पर डॉ. नीरू ने संभाला पदभार, नागरिक अस्पताल में करवाए जा सकेंगे मोतियाबिंद के ऑपरेशन

नारनौल @ कानोड न्यूज | नागरिक अस्पताल नारनौल में कार्यरत डॉ. सर्वेश के तबादले के बाद रिक्त हुए नेत्र रोग विशेषज्ञ के पद पर डॉ. नीरू यादव ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। अब नागरिक अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी करवाए जा सकेंगे। प्रदेश के केएल जालान आई अस्पताल से स्थानांतरित होकर यहां आयी डॉ. नीरू सिविल अस्पताल नारनौल में सप्ताह में तीन दिन मोतियाबिंद का ऑपरेशन करेंगी। डॉ. नीरू यादव ने बताया कि आमतौर पर आंखों की समस्याएं धीरे-धीरे विकसित होती हैं और लंबे समय तक कोई लक्षण नहीं दिखता है।

ऐसे में व्यक्ति अपनी आंखों की लंबे समय तक जांच नहीं करवाता। इसके परिणामस्वरुप आंखों में मोतियाबिंद राेग पनप जाता है। समय पर इलाज न हाेने पर इससे आंखों की रोशनी तक चली जाती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर अपनी आंखों की जांच करवानी चाहिए तथा चिकित्सक की सलाह अनुसार उपचार लेना चाहिए। ज्ञात रहे कि डॉ. नीरू यादव नागरिक अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके डॉ. संदीप यादव की पत्नी है।

Leave a Reply