एंबुलेंस ने बाइक सवार बुजुर्ग को मारी टक्कर, उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ा, ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

नारनौल @ कानोड न्यूज | नारनौल शहर में एंबुलेंस की टक्कर से घायल बुजुर्ग की शुक्रवार रात को मौत हो गई। गांव ढाणी बठोठा के व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसके आधर पर पुलिस ने एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

सड़क पर गिरने से गंभीर चोटें लगी
पुलिस को दी शिकायत में गांव ढाणी बठोठा के जितेंद्र ने बताया कि कुछ दिन पहले सुबह 9:30 बजे के करीब वह अपने गांव से नारनौल आ रहा था। जब वह जलमहल के पास पहुंचा तो उसके आगे चल रही एक बाइक को एंबुलेंस ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गिर गया तथा उसको गंभीर चोटें लगीं।

जब उसने रुक कर देखा तो घायल व्यक्ति उसके गांव का ही रघुवीर था। उसने उसी एंबुलेंस में रघुवीर को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर गए, लेकिन वहां से भी चिकित्सकों ने उसको रेफर कर दिया |

इसके बाद परिजन उसको जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में ले गए, जहां पर उपचार के दौरान शुक्रवार रात को उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply