वॉट्सऐप में जल्द मिलेगा स्क्रीन शेयरिंग फीचर:वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर्स शेयर कर सकेंगे स्क्रीन

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप एंड्रॉएड डिवाइस यूजर्स को जल्द स्क्रीन शेयरिंग फीचर देने वाला है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.11.19 में वीडियो शेयरिंग के दौरान स्क्रीन-शेयरिंग फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसके जरिए वह कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करना चाहता है।

यूजर्स को वॉट्सऐप का ये नया फीचर वीडियो कॉलिंग के दौरान कैमरा स्विच ऑप्शन के बगल में मिलेगा। यह फीचर तभी एक्टिव होगा, जब ऐप यूजर अपनी स्क्रीन शेयरिंग की परमिशन देंगे। इसके साथ ही यूजर्स कभी भी स्क्रीन शेयरिंग को रोक सकेंगे।

WABetaInfo ने ट्वीट कर वॉट्सऐप में अपकमिंग स्क्रीन शेयरिंग फीचर के बारे में जानकारी दी

WABetaInfo ने ट्वीट कर वॉट्सऐप में अपकमिंग स्क्रीन शेयरिंग फीचर के बारे में जानकारी दी

कैसे काम करेगा स्क्रीन शेयरिंग फीचर
जब आप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग वाले ऑप्शन पर टैप करेंगे तो वॉट्सऐप में एक वार्निंग मैसेज डिस्प्ले होगा। इसके बाद ‘स्टार्ट नाउ’ बटन पर टैप करना होगा। अब आप अपनी स्क्रीन को दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर सकेंगे।

स्क्रीन शेयरिंग फीचर यूज करने से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं रहेगी वीडियो कॉल
खास बात यह है कि WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें लिखा है कि इस फीचर को यूज करते समय जो भी जानकारी आप दूसरे यूजर्स के साथ शेयर करेंगे उसे वॉट्सऐप भी एक्सेस कर सकेगा। इसमें पासवर्ड, पेमेंट डिटेल, फोटो, मैसेज और ऑडियो शामिल हैं। यानी कि इस फीचर को यूज करने से वीडियो कॉलिंग एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं रहेगी।

जल्द वॉट्सऐप में सेट कर सकेंगे यूनिक यूजर नेम

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में जल्द यूजर नेम सेट करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसके जरिए यूजर्स अपने अकाउंट के लिए यूनीक यूजर नेम सेट कर सकेंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर एक्पीरियंस और लोगों की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप नया फीचर लाने के लिए काम कर रहा है, जो बीटा वर्जन 2.23.11.15 के डेवलपमेंट फेज में है।

यूजर्स को वॉट्सऐप का ये नया फीचर ऐप के सेटिंग के प्रोफाइल सेक्शन में मिलेगा। इसके बाद वॉट्सऐप अकाउंट की पहचान के लिए मोबाइल नंबर पर निर्भर रहने के बजाय एक यूनीक यूजर नेम ऑप्शन भी चूज कर सकेंगे।

WABetaInfo ने ट्वीट कर अपकमिंग यूनिक यूजरनेम फीचर के बारे में जानकारी दी

WABetaInfo ने ट्वीट कर अपकमिंग यूनिक यूजरनेम फीचर के बारे में जानकारी दी

हाल ही में वॉट्सऐप ने रोल आउट किए हैं मैसेज एडिट और चैट लॉकिंग फीचर
वॉट्सऐप ने हाल ही में मैसेज एडिट और चैट लॉकिंग फीचर रोल आउट किया है। मैसेज एडिट फीचर में यूजर्स भेजे गए मैसेज को 15 मिनट तक एडिट कर सकते हैं।

इसके साथ ही चैट लॉक फीचर के जरिए यूजर्स किसी ग्रुप या इंडिविजुअल चैट को लॉक कर सकते हैं। ये फीचर इनेबल करने के बाद यूजर्स डिवाइस पिन या बायोमैट्रिक्स लॉक का यूज करके सिर्फ खुद ही अपनी चैट एक्सेस कर पाएंगे।

मैसेज ऐडिट करने की प्रोसेस:

  • वॉट्सएप पर मैसेज एडिट करने के लिए मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना पड़ेगा।
  • मैन्यू में आए एडिट ऑप्शन पर क्लिक कर मैसेज में चेंज किया जा सकेगा।
  • मैसेज में ‘एडिटेड’ लिखा दिखाई देगा, ताकि सामने वाले को इसकी जानकारी रहे।
अगर वॉट्सएप पर आपसे मैसेज लिखने में कोई गलती हो गई है तो अब 15 तक इसे एडिट कर सकते हैं

अगर वॉट्सएप पर आपसे मैसेज लिखने में कोई गलती हो गई है तो अब 15 तक इसे एडिट कर सकते हैं

चैट लॉक फीचर के जरिए चैट को लॉक और हाइड कैसे करें?

  • सबसे पहले इस फीचर के लिए वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।
  • इसके बाद वॉट्सऐप को ओपन करें।
  • अब उस चैट पर जाएं, जिसे आप लॉक और हाइड करना चाहते हैं।
  • उस चैट वाले अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • अब आपको डिसअपीयरिंग मैसेज के नीचे नया चैट लॉक फीचर लिखा दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें, जिसके बाद चैट लॉक हो जाएगा।
  • इसी तरह आप अन्य चैट को भी लॉक और हाइड कर सकते हैं।

लॉक और हाइड चैट को एक्सेस कैसे करें?

  • वॉट्सऐप ओपन करें।
  • अब ऐप के होम पेज में मौजूद चैट को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
  • इसके बाद एक सीक्रेट फोल्डर दिखाई देगा, जिसपर टैप करना है।
  • अब पासवर्ड डालें या फिंगरप्रिट लगाएं, जिसके बाद आप चैट को एक्सेस कर पाएंगे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!