रोहतक @ कानोड न्यूज | हरियाणा उद्योग हित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अनिल भाटिया को एक हवलदार ने जान से मारने की धमकी दी। परेशान व्यापारी नेता ने पुलिस अधिकारियों को कॉल रिकार्डिंग सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। हवलदार के खिलाफ सिविल लाइन थाने में धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।
कच्चा चमारिया रोड पर स्थित प्लाट को लेकर विवाद
पुलिस को दी शिकायत में झंग कालोनी निवासी अनिल भाटिया ने बताया कि उसकी दुकान झंग कालोनी स्थित सोनीपत रोड पर है। 27 मई को करीब साढ़े 11 बजे रामनिवास नाम के व्यक्ति का फोन आया। आरोपी भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। बोला, तेरी दुकान पर आकर देख लूंगा। न केवल जेली मारूंगा, बल्कि परिवार को खत्म कर दूंगा। धमकी से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। आरोपी कभी भी उसकी दुकान पर आकर उसे व उसके ग्राहकों को नुकसान पहुंचा सकता है।
प्लाट पर कब्जा करने का प्रयास, हवलदार है आरोपी
कच्चा चमारिया रोड पर मेरा प्लाट है। कुछ लोग उसके प्लाट पर कब्जा करना चाहते हैं। इसके लिए पहले किसी अन्य व्यक्ति से धमकी दिलवाई गई, जिसके खिलाफ उसने केस दर्ज करवा रखा है। अब पुलिसकर्मी रामनिवास से धमकी दिलवाई जा रही है। मैं डरने वाला नहीं हूं। पुलिस अधिकारियों से मांग है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। धमकी भरी कॉल रिकार्डिग भी पुलिस को सौंप दी है। -अनिल भाटिया, प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा उद्योग हित व्यापार मंडल>