हरियाणा में 9 अफसर बदले : 1 आईएएस और 8 HCS का ट्रांसफर; IAS गुप्ता को रेवेन्यू एंड डिजास्टर की जिम्मेदारी

च्नडीगढ़ @ कानोड न्यूज | हरियाणा सरकार ने जून महीने के पहले दिन ही प्रशासनिक फेरबदल कर दिया है। सरकार की ओर से एक IAS सहित 8 HCS के ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए हैं। IAS रबी प्रकाश गुप्ता को हरियाणा रेवेन्यू एंड डिजास्टर डिपार्टमेंट का सेक्रेटरी बनाया गया है। अभी वह प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट में कंट्रोलर की जिम्मेदारी देख रहे हैं।

यहां देखें ऑर्डर…

Leave a Reply