रेवाड़ी @ कानोड न्यूज | रेवाड़ी जिले में चोरों ने एक घर से लाखों रुपए के सोने के गहने और 15 हजार रुपए चोरी कर लिए। चोर लोहे का जाल तोड़कर घर में घुसे और कमरे में रखे एक बेड को खोलकर सामान चोरी कर लिया।
सुबह जब परिवार के लोग उठे तो सामान इधर-उधर बिखरा मिला। चैकिंग करने पर सामान गायब मिला। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। बावल थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
घर में ही सोया हुआ था परिवार
मिली जानकारी के अनुसार, बावल कस्बा के गांव खुरमपुर निवासी शिवकुमार बीती रात अपने परिवार के साथ घर में ही सोया हुआ था। सुबह उठा तो घर की छत पर लगा लोहे का जाल टूटा मिला। उपर जाकर देखा तो उसके सरिए कटे हुए थे।
शक होने पर उसने घर के कमरों को चैक किया। इस दौरान एक कमरे में रखे बेड का सामान बाहर बिखरा मिला। जांच करने में बेड में रखे गहने और कैश गायब मिला।
15 हजार कैश और सोना चोरी
शिवकुमार की मानें तो चोर सोने का एक तोले का मंगलसूत्र, 4 ग्राम की सोने की कानों की बाली, 2 ग्राम की सोने की अंगूठी और 15 हजार कैश चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना शिवकुमार ने बावल थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया और चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस गांव में आसपास लगे CCTV कैमरों को भी चैक कर रही है, जिससे चोरों का पता लगाया जा सके।