उपमुख्यमंत्री और बिजली मंत्री के सामने उठा सीवरेज का मामला, अधिकारियों को डीसी ने बैठक कर दिए आदेश

नारनौल @ कानोड न्यूज | नारनौल की सीवरेज समस्या का मामला उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और बिजली रणजीत चौटाला के सामने उठने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया हैं। शहर की सीवरेज समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। डीसी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि शहर की सीवरेज समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

सेक्टर की लाइनों को साफ करने के दिए निर्देश
इस संबंध में आज उपायुक्त ने बैठक के दौरान ही उच्च अधिकारियों से भी फोन पर बातचीत की व इस समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के नागरिकों को सीवरेज के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी विभाग तालमेल के साथ कार्य करें। डीसी ने बताया कि शहर में 3 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट मौजूद हैं। एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जन स्वास्थ्य विभाग का है जो 750 एमएलडी की क्षमता का है।

कई गांव में सिंचाई में प्रयोग हो सकेगा ट्रीटेड वॉटर
रेवाड़ी रोड पर ही नगर परिषद द्वारा तैयार किया गया 600 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी है। इसे जरूरत के अनुसार चालू करवाने के निर्देश दिए। वही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर-1 में 500 एमएलडी क्षमता का अंग्रेज ट्रीटमेंट प्लांट चल रहा है। इस प्लांट से ट्रीटेड वाटर को गोद बलाहा तक पाइप लाइन के जरिए ले जाने का प्रोजेक्ट चल रहा है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है इससे गोद बलाहा व इसके आसपास के गांव में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा।

पाइप लाइन के जरिए ले जाने के प्रोजेक्ट को जल्द पूरा किया जाए
उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेक्टर एक के सभी सीवरेज लाइन को पूरी तरह से साफ करवाया जाए। इसके अलावा जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए। शहर के नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। यहां बता दे कि सीवरेज समस्या का मामला कल डिप्टी सीएम के सामने हुडा प्रधान पंकज यादव सहित शहर के पार्षदों ने रखा था। इससे पहले जन परिवेदना समिति की बैठक में भी मामला लोगों ने उठाया था। 
इस बैठक में जिला नगर आयुक्त अनुराग ढालिया, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार तथा जन स्वास्थ्य विभाग के एसई एसपी जोशी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply