चंडीगढ़ @ कानोड न्यूज | हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 37 सरकारी कॉलेजों में नए कोर्स शुरू किए हैं जबकि 5 कॉलेजों में कुछ कोर्स बंद कर दिए हैं। 9 कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए सीटों की संख्या बढ़ाई गई है वहीं 7 कॉलेजों में सीटें कम कर दी गई हैं। प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इस बारे में प्रदेश के सभी कॉलेजों को पत्र जारी किया है। पिछले दिनों प्रदेश के सरकारी कॉलेजों के मुखिया ने निदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर अपने-अपने कॉलेजों में नए कोर्स लागू करने व कई विषयों में सीटें बढ़ाने की मांग रखी थी।
यहां शुरू किए नए कोर्स
इसमें अम्बाला के 3 कॉलेजों में, भिवानी में 2, चरखीदादरी के एक, फरीदाबाद जिले के 3, फतेहाबाद के 1, गुरुग्राम के 1, हिसार के 2, झज्जर के 3, जींद के 2, करनाल के 2, कुरुक्षेत्र के 1, महेन्द्रगढ़ के 1, पलवल के 1, पंचकूला के 3, पानीपत के 1, भिवानी के 3, रोहतक के 2, सिरसा के 2 व सोनीपत के 3 कॉलेजों में 37 नए कोर्सों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें बीसीए, एमसीए, एमए से लेकर ऑनर्स विषय शामिल किए गए हैं।
इन जिलों के कॉलेजों में बढ़ाई गई सीटें
इसके अलावा प्रदेश के 9 कॉलेजों में सीटें बढ़ाई गई हैं। गर्ल्ज कॉलेज रतिया में बीए की 80, गुरुग्राम के फारूखनगर कॉलेज में बीए की 80, सेक्टर 9 गुरुग्राम कॉलेज में बीए की 80, जींद कॉलेज में एमकॉम की 20, सफीदों कॉलेज में बीसीए की 20, कैथल के लडाना चाको कॉलेज मंे बीए पंजाबी इलैक्टिव की 40, कैथल के ही बस्तारा कॉलेज में बीए राजनीति शास्त्र, ज्योग्राफी, हिस्ट्री की 20-20 व गणित की 10 सीटें, कुरूक्षेत्र के पलवल कॉलेज में बीएससी नॉन मेडिकल की 20 व महेन्द्रगढ़ के नारनौल कॉलेज में एमएसी जयोग्राफी की 20 सीटें बढ़ाई गई हैं।
5 जिलों के कॉलेजों में बंद हुए ये कोर्स
इसके अतिरिक्त प्रदेश के 5 कॉलेज अम्बाला के नारायणगढ़ में एमएससी ज्योग्राफी, हिसार के उकलाना में बीकॉम, बीएससी नॉन मेडिकल, दत्ता में बीकॉम, उगालन कॉलेज में बीकॉम व सिरसा के कालांवाली कॉलेज में भी बीकॉम के कोर्स एडमिशन न होने के कारण बंद किए गए हैं।
इन जिलों के कॉलेजों में घटी सीटें
इसके अलावा जींद के जुलाना, जींद, झज्जर के बहादुरगढ़, झज्जर व सिरसा के मीठी सुरैरां, ऐलनाबाद, कालांवाली व रानिया के कॉलेजों में सीटों की संख्या घटाई गई है।
फतेहाबाद गर्ल्ज कॉलेज में शुरू होंगी बीसीए व एमए संस्कृत की कक्षाएं
फतेहाबाद के राजकीय महिला महाविद्यालय भोडि़याखेड़ा के प्राचार्य राजेश मेहता ने पिछले दिनों निदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर गर्ल्ज कॉलेज में एमए हिस्ट्री, एमए संस्कृत एवं एमए पंजाबी की कक्षाएं शुरू करने की डिमांड भेजी थी। पत्र में गर्ल्ज कॉलेज फतेहाबाद के लिए बीसीए के कोर्स को स्वीकृति देते हुए 120 सीटें अलॉट की गई हैं। इसके अलावा एमए संस्कृत कोर्स भी शुरू होगा, जिसके लिए 40 सीटों की अनुमति प्रदान की गई हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा और डिफेंस जर्नलिज्म की पढ़ाई
सरकारी कॉलेजों में इस साल से राष्ट्रीय एवं साइबर सुरक्षा तथा डिफेंस जर्नलिज्म जैसे विषय भी पढ़ाये जाएंगे। उच्च शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए जिला अंबाला के गवर्नमेंट कॉलेज, शहजादपुर तथा जिला सोनीपत के गवर्नमेंट कॉलेज, खरखौदा में नेशनल एंड साइबर सिक्योरिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा शुरू किया है। इसके अलावा, गवर्नमेंट कॉलेज, खरखौदा तथा गवर्नमेंट कॉलेज, झज्जर में डिफेंस जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी करवाया जाएगा।
उच्च शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा देना है। इसलिए कॉलेजों में नए कोर्स शुरू किए जा रहे है, ताकि वह नए क्षेत्रों में करियर बना सके। राष्ट्रीय एवं साइबर सुरक्षा तथा डिफेंस जर्नलिज्म की पढ़ाई कर विद्यार्थी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सकेंगे और आगे करियर भी बना सकेंगे। वहीं डिफेंस जर्नलिज्म जैसे नए कोर्स से देश के सामने चुनौतियों के बारे में जानकारी मिलेगी। नए कोर्स युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे और देश और युवा आगे बढ़ेंगे।