महेंद्रगढ़ @ कानोड न्यूज | हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए सिंगल विंडो इंक्वायरी कांउटर की शुरूआत की गई। सिंगल विंडो इंक्वायरी कांउटर का उद्घाटन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति
प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों व आमजन की सुविधा के लिए सिंगल विंडो इंक्वायरी कांउटर की शुरूआत की गई है।
उन्होंने कहा कि इस शुरूआत से विद्यार्थियों को प्रवेश, परीक्षा, फीस, स्कॉलरशिप आदि की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की अलग-अलग शाखाओं में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। कुलपति ने कहा कि एक ही जगह पर विद्यार्थियों की सभी शंकाओं का समाधान करने में यह मददगार साबित होगी।
कुलपति ने बताया कि विद्यार्थियों व आमजन की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में शुरू
किया गया सिंगल विंडो इंक्वायरी काउंटर सभी कार्यदिवसों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक खुला रहेगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कौशिक, प्रो. अजय
कुमार बंसल, डॉ. सुमित कुमार सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।