महेंद्रगढ़ @ कानोड न्यूज। जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. मनीष शर्मा ने खेड़की स्थित बाबा खेतानाथ गोशाला का दौरा किया, जहां गौशाला पदाधिकारियों ने उनका शॉल ओढ़ाकर सम्मान व स्वागत किया। उनके साथ में बलवान ग्रेवाल भी मौजूद थे।
यह जानकारी देते हुए जजपा के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि महेंद्रगढ़ जिले के गांव खेड़की में बाबा खेतानाथ गौशाला में महेंद्रगढ़ और नारनौल हल्के के करीब 35 गांवों की गौशाला है, जहां गौसेवक सामूहिक प्रयासों से इसका कुशल संचालन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को जिला प्रधान डा. मनीष शर्मा ने दौरा किया। वहां पहुंचने पर डा. मनीष शर्मा का गौशाला के प्रधान राजकुमार मेई, सचिव धन्नाराम बापड़ोली व गणमान्य लोगों ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत व सम्मानित किया।
जजपा जिला प्रधान ने पहले गौशाला को हरियाणा प्रदेश की 546 गौशालाओं में पहले स्थान पर आने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। गौशाला प्रधान ने कुछ समस्याएं व मांग रखी, जिस पर जिला प्रधान ने जल्द से जल्द मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। प्रधान डा. मनीष शर्मा ने कहा कि वह 24 घंटे गौसेवक बनकर काम करेंगे, जब भी आप बुलाओगे वह तैयार मिलेंंगे। उन्होंने कहा कि गौसेवा सबसे बड़ा धर्म है।
उन्होंने गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के सुझाव भी दिए। इस पर लोगों ने तालियां बजाकर उनके सुझावों की सराहना की।इस अवसर पर गणमान्य लोगों में कोष्याध्यक्ष विजय, सहसचिव सतवीर तथा कार्यकारिणी सदस्यों में बहादुर सिंह, महासिंह बोहरा, कालूराम सरपंच डहीना, अभयसिंह, राजकुमार सिहार, देवेंद्र खेड़की, कंवर सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।