उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निर्देश, स्नातक की आनलाइन दाखिला प्रक्रिया दो दिन पहले स्थगित

उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने स्नातक की ऑनलाइन दाखिला प्रकिया को अज्ञात कारणों से स्थगित कर दिया है। इसका नोटिफिकेशन विभाग की तरफ से अपनी मुख्य वेबसाइट और दाखिला वेबसाइट पर जारी किया है। इसमें 26 मई को जारी किए गए पत्र का हवाला देते हुए दाखिला प्रक्रिया को स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं।

दोबारा जारी की जाएंगी आनलाइन दाखिलों की तारीख
उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने 26 मई को पत्र जारी कर अंडर ग्रेजुएट कक्षाओं की दाखिला प्रक्रिया के निर्देश जारी किए थे। इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया था। इसमें 5 जून से आनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू किए जाने के आदेश दिए गए थे। अब शेड्यूल शुरू होने को लेकर दो दिन शेष थे कि उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर आनलाइन दाखिला प्रक्रिया को पोस्टपोन करने के आदेश दिए हैं। हालांकि इसके स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आए हैं। सूत्रों की माने तो नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत दाखिले को लेकर नया शेड्यूल जारी हो सकता है।

ये जारी किया गया था शेड्यूल
उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने 5 जून से आनलाइन दाखिला पोर्टल पर दाखिला प्रक्रिया के रजिस्ट्रेशन शुरू करने के आदेश दिए थे। यह 19 जून तक चलने थे। 8 से 23 जू तक आनलाइन डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन कॉलेजों द्वारा की जानी थी। मुख्यालय द्वारा एक से 20 जुलाई के बीच पहली और दूसरी मेरिट सूची जारी करनी थी और 21 जुलाई से कक्षाएं लगनी थी, लेकिन अब इस शेड्यूल को स्थगित कर दिया है।

Leave a Reply