चंडीगढ़ @ कानोड न्यूज | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों आदि में ग्रुप-डी के 13,536 पदों पर आवेदन के लिए पोर्टल आज से खोल दिया गया है। भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) अगस्त या सितंबर में आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए पहले ही 10.54 लाख युवा अप्लाई कर चुके हैं, जो पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें अब दोबारा करने की जरूरत नहीं है।
इस भर्ती के लिए यदि युवा परिवार पहचान पत्र (PPP) या आधार कार्ड अपलोड नहीं करते हैं तो उन्हें दोगुनी फीस देनी होगी।
26 जून है लास्ट डेट
इन भर्तियों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 26 जून रखी गई है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून है। अच्छी बात यह है कि जो युवा इन भर्तियों के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं वह अपने फॉर्म में अपडेशन कर सकते हैं। साथ ही आवेदन के समय जिन युवाओं की उम्र सही थी और अब वह ओवरएज हो गए हैं तो उनका भी फॉर्म मान्य होगा।
एग्जाम में 25% हरियाणा के प्रश्न होंगे
सीईटी एग्जाम में 25% प्रश्न हरियाणा से संबंधित होंगे। इनमें इतिहास, करंट अफेयर, लिटरेचर, जियोग्राफी, एनवायरनमेंट,, कल्चरल आदि शामिल होंगे। 75% अंक जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, अंग्रेजी, हिंदी व अन्य होंगे। सामान्य श्रेणी में 50% व रिजर्व कैटेगरी में 40 प्रतिशत अंक क्वालिफिकेशन के लिए जरूरी हैं।
रजिस्ट्रेशन फीस कितनी होगी?
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने सामान्य श्रेणी के पुरुष के लिए 500 रुपए, एक्स सर्विसमैन के बच्चे के लिए भी 500 रुपए फीस तय की है। एससी, बीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 250 रुपए फीस निर्धारित की गई है। हरियाणा से बाहर की महिलाओं, रिजर्व कैटेगरी व एक्स सर्विसमैन के लिए भी 500 रुपए तय की गई है।
ये रहेगी भर्तियों के लिए न्यूनतम योग्यता
हरियाणा में निकली इन बंपर भर्तियों के लिए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने न्यूनतम योग्यता तय की है। स्वीपर, चौकीदार, स्वीपर कम चौकीदार को छोड़ बाकी सभी पदों के लिए 10वीं पास न्यूनतम योग्यता रखी गई है। साथ ही आवेदन के लिए संस्कृत या हिंदी में से कोई एक विषय को जरूरी किया गया है।