- ACB की टीम ने देर रात कोसली से दबोचा
हरियाणा में रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बा से एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक्साइज इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी इंस्पेक्टर महेंद्रगढ़ में जिले में नियुक्त था। उसने शराब ठेकेदार से 10 हजार रुपए की डिमांड की थी। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सड़क से ठेका दूर करने की एवेज में मांगे पैसे
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के कोसली क्षेत्र में रहने वाले एक शराब ठेकेदार ने महेन्द्रगढ़ जिले में शराब के ठेके लिए हुए है। शराब ठेकेदार से शराब ठेका सड़क से दूर कराने के नाम पर महेंद्रगढ़ आबकारी एवं कराधान विभाग के इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार ने 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।
रात साढ़े 10 बजे गिरफ्तार किया
शिकायतकर्ता शराब ठेकेदार ने आबकारी विभाग के निरीक्षक द्वारा रिश्वत मांगने की जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। एसीबी की टीम देर रात कोसली पहुंच गई। आबकारी निरीक्षक बिजेंद्र कुमार भी रिश्वत लेने के लिए कोसली पहुंच गया। शराब ठेकेदार से रिश्वत के 10 हजार रुपए लेते ही एसीबी की टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया। एसीबी की टीम आरोपी को देर रात रेवाड़ी कार्यालय ले आई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।