सोनीपत में लूट की बड़ी वारदात-VIDEO, कन्फेक्शनरी शॉप में नकाबपोशों ने दुकानदार को लाठियों से पीटा; 45 हजार कैश-सोने की चेन लूटी

सोनीपत @ कानोड न्यूज | हरियाणा के सोनीपत में 6-7 नकाबपोश बदमाशों ने कन्फेक्शनरी शॉप में घुसकर दुकानदार पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसानी शुरू कर दी। बदमाशों ने यहां से 45 हजार रुपए कैश, दुकानदार के गले से सोने की चेन व कुछ अन्य सामान लूट लिया। फिर से दुकानदार पर हमला कर वे फरार हो गए। पुलिस को लुटेरों में से चार के नाम साहिल, अंकित, मनदीप व तुषार का पता चला है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है।

जानकारी देते हुए दुकानदार मुकेश मलिक।

जानकारी देते हुए दुकानदार मुकेश मलिक।

सेक्टर-23 के चौक पर है दुकान

ककरोई रोड पर मायापुरी कॉलोनी गली नंबर 2 के रहने वाले मुकेश मलिक ने सेक्टर 23 में अमन शॉप के नाम से कन्फेक्शनरी शॉप खोली हुई है। दिनदहाड़े 6-7 युवक लाठी डंडे लेकर दुकान में घुसते हैं और बिना कुछ कहे काउंटर पर बैठे मुकेश पर पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसानी शुरू कर देते हैं। दूकानदार उनके आगे कुछ नहीं कर पाता। सभी युवकों ने चेहरे को नकाब से ढका हुआ था। मारपीट करते हुए ये युवक साहिल और अंकित का नाम ले रहे थे।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस और आसपास के लोग।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस और आसपास के लोग।

फिर की लूटपाट

दुकानदार ने बताया कि युवक एक दूसरे का नाम लेकर कह रहे थे कि मारो, लूट लो। एक के हाथ में लकड़ी काटने की आरी थी तो दूसरे ने पिस्तौल ले रखी थी। इस बीच एक ने कहा कि मनदीप इसको गोली मार दे। उसी दौरान एक ने तुषार का नाम लिया। युवक दुकानदार से मारपीट करते रहे। इस दौरान दुकानदार के गले से सोने की चेन, गल्ले मे रखे करीब 10 हजार रुपए और उसका मेरा पर्स, जिसमें 30-35 हजार रुपए थे, लूट लिया। दुकान मे रखी सिगरेट व चाकलेट भी उठा ले गए।

दुकानदार पर लठ बरसाते हुए लुटेरे।

दुकानदार पर लठ बरसाते हुए लुटेरे।

पुलिस में मचा हड़कंप

लूट की दिनदहाड़े हुई वारदात की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया। डीएसपी क्राइम नरसिंह, सिटी थाना एसएचओ, सीआईए पुलिस और फोरेंसिक की टीमें मौके पर पहुंची। घायल दुकानदार को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी से पूरी वारदात देखी। पुलिस बदमाशों द्वारा आपस में लिए जा रहे नामों और सीसीटीवी में कैद उनके हावभाव से पहचानने के प्रयास कर रही है।

डीएसपी क्राइम नरसिंह वारदात को लेकर जानकारी देते हुए।

डीएसपी क्राइम नरसिंह वारदात को लेकर जानकारी देते हुए।

डीएसपी बोले- जल्द खुलासा

डीएसपी नरसिंह ने कहा कि 6-7 लड़कों ने दुकान में लूटपाट की है। दुकानदार के बयान दर्ज कर साहिल, अंकित, मनदीप व तुषार के खिलाफ धारा 379 बी, 395 व 397 के तहत केस दर्ज कर लिया है। ये वे नाम हैं, जोकि बदमाश लूटपाट के समय आपस में ले रहे थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले ली है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply