PGT अभ्यर्थियों को HPSC का झटका, नए सिरे से करना होगा आवेदन; देना होगा स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव पेपर

Haryana PGT Recruitment Updates: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) के उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा जटका देने की तैयारी कर ली है।

इस बार सभी PGT आवेदकों को नए नियमों के अनुसार आवेदन करना होगा। इसके अलावा, स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव परीक्षा भी देनी होगी। विवादों से बचने के लिए, HPSC अलग-अलग विज्ञापनों के माध्यम से PGT के हर पद और श्रेणी की भर्ती करेगा।

यह फैसला आयोग ने इसलिए लिया है क्योंकि वे चाहते हैं कि यदि कोई उम्मीदवार पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट जाता है, तो पूरी भर्ती पर कोई रोक नहीं लगाई जाए।

यहां दी HPSC ने राहत

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) भर्ती के मामले में राहत भी प्रदान करने का निर्णय लिया है। जो उम्मीदवार 2019 और 2022 के विज्ञापनों में आवेदन किया था, उन्हें उम्र और HTET (हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) में आयोग द्वारा राहत दी जाएगी। इससे उनकी फीस भी आयोग द्वारा वापस की जाएगी। इन दोनों सालों में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि तक HTET की मान्यता दी जाएगी।

आयोग तैयार कर रहा साफ्टवेयर

एचपीएससी इस बार पीजीटी आवेदन के लिए एक विशेष साफ्टेवेयर तैयार कर रहा है। यह साफ्टवेयर तैयार होते ही नए सिरे से आयोग विज्ञापन जारी कर देगा। आयोग के अधिकारियों के अनुसार इस माह साफ्टवेयर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद जुलाई में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

अगस्त में स्क्रीनिंग टेस्ट की तैयारी

आयोग जुलाई में आवेदन के बाद अगस्त में स्क्रीनिंग टेस्ट की तैयारी कराने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद पेपरों की मार्किंग की जाएगी। संभावना है कि नवंबर-दिसंबर में सब्जेक्टिव टेस्ट भी करा दिए जाएं, फिर साक्षात्कार करा जाएंगे। इसके बाद 31 मार्च 2024 तक पीजीटी पदों पर अंतिम चयन होने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Leave a Reply