Mayawati News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार से बिजली व्यवस्था को तत्काल सुधारने तथा अस्पतालों आदि में बिजली कटौती नहीं करने की सोमवार को अपील की. मायावती ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के बीच राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में बिजली की ज़बरदस्त कमी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.’
बीएसपी चीफ ने कहा, ‘बलिया व अन्य ज़िलों से मौत की खबरें अति दुखद हैं. सरकार बिजली व्यवस्था तुरन्त सुधारे और अस्पतालों आदि में बिजली कटौती न करे.’ बता दें बलिया जिले में भीषण गर्मी और लू के कहर के बीच पिछले कुछ दिनों में 57 लोगों की मौत हो गई है.
गौरतलब है कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था को लेकर शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एवं उत्तमर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष एम देवराज को तलब कर नाराजगी जताई थी.
मुख्यमंत्री ने दिए दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए प्रदेश में तत्काल विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने के आदेश दिए. हाल में जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने बिजली व्यवस्था को लेकर जो नीति घोषित की है उसे पूरी तत्परता से लागू किया जाए. बिजली नीति के अनुसार, जिला मुख्यालयों को 24 घंटे, तहसील मुख्यालय को 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति की जाए. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश में कहीं भी बिजली की कमी नहीं होनी चाहिए. यदि जरूरत हो तो आवश्यकतानुसार बिजली खरीदकर आम जनता को बिजली उपलब्ध कराई जाए.
सीएम ने तय की अधिकारियों की जिम्मेदारी
सीएम योगी ने साफ शब्दों में अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की फीडरवाइज जवाबदेही तय की जाए. यही नहीं, संबंधित अधिकारी प्रतिदिन हर जिले की समीक्षा करें, हर जिले में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए. जिले में नियमित रूप से जिलाधिकारी बिजली व्यवस्था की निगरानी करें.
NEWS SOURCE : zeenews