नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर योगासन खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन

  • बुजुर्ग रहे प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र, बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
  • ” करो योग रहो निरोग नारों ” से गूंजा कॉलेज ऑडिटोरियम

अटेली @ कानोड न्यूज । नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर आयुष विभाग, खेल विभाग व हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में महिला महाविद्यालय अटेली मंडी में एक योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसका शुभारंभ महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार यादव ने भगवान के समक्ष दीप जलाकर किया |

इस अवसर पर आयु्ष योग सहायक पवन कौशिक ने बताया कि यह योगासन खेल प्रतियोगिता महेंद्रगढ़ जिले के हर ब्लॉक स्तर पर आयोजित की गई है जो 21 जून को जिला स्तर पर तथा 23 जून को राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी | इस प्रतियोगिता में 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के ,10 वर्ष से 60 वर्ष आयु वर्ग के व 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के तीन चरणों में प्रतियोगिता आयोजित की गई | जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेरिट प्रमाण पत्र हरियाणा योग आयोग, खेल आयोग व आयुष विभाग की तरफ से दिए गए |

इस अवसर पर पवन कौशिक आयुष विभाग से , योगेश कुमार खेल विभाग से , जितेंद्र पी.टी.आई शिक्षा विभाग से तथा योग आयोग व पतंजलि से मनोज देवी व सुरेंद्र कुमार निर्णायक दल की भूमिका में रहे | यह प्रतियोगिता सुबह 9:00 बजे महिला महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में प्रारंभ की गई | इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉं प्रवीण कुमार यादव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार व जीत जिंदगी में कोई मायने नहीं रखती मायने रखता है कि आपने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया|

उन्होंने कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति का अभिन्न अंग है हम योग से ही अपने जीवन को निरोग व खुशहाल बना सकते हैं| यह हमारी पुरातन संस्कृति की देन है जिसे हमें आगे बढ़ाना है व भारत देश को पुनः विश्व गुरु की उपाधि पर सुसज्जित करना है क्योंकि स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं |

योग सहायक पवन कौशिक ने बताया कि योग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार समय-समय पर अनेकों कार्य कर रही है जिससे कि हमारा देश व राज्य स्वस्थ रहे योग से हम लंबी उम्र के साथ-साथ मानसिक व आध्यात्मिक शांति भी प्राप्त करते हैं|

इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला आयुर्वेद अधिकारी शशि बाला के मार्गदर्शन में किया गया |
इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तथा उनके जलपान की व्यवस्था डॉ दिनेश कुमार आयुष विभाग द्वारा की गई |

Leave a Reply