चाचा ने ही ऐंठे पैसे, कनाडा भेजने का झांसा देकर सात लाख रुपये की ठगी

हरियाणा : हरियाणा के जींद में कनाडा भेजने का झांसा देकर कथित रूप से सात लाख ठगने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइन थाने के जांच अधिकारी रवींद्र ने बताया कि शिव कॉलोनी के निवासी जगफूल ने शिकायत की है कि उसके बेटे प्रवीण कुमार तथा कंडेला गांव के सोहन ने कनाडा के लिए चंडीगढ़ में आवेदन दिया था जिसे अस्वीकार कर दिया गया। रवींद्र के अनुसार सोहनलाल ने जगफूल को बताया कि उसका चाचा गांव राजपाल जाट वीजा एजेंट है और वह उसका काम करवा देगा, जिसकी एवज में 15 लाख रुपये देनी होगी। पुलिस के अनुसार फूल ने राजपाल के कहने पर सात लाख रुपये सोहनलाल के खाते में डाल दिए लेकिन उसकी अर्जी अस्वीकार हो गयी। 

जगफूल और प्रवीण ने एक बार फिर कोशिश की लेकिन इस बार भी बात नहीं बनी। पुलिस के मुताबिक जब जगफूल और प्रवीण ने राशि वापस मांगी तो आरोपियों ने लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने जगफूल शिकायत पर सोहनलाल तथा उसके चाचा राजपाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी रवींद्र ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर राशि हडपने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी, जिसके आधार पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

NEWS SOURCE : punjabkesari

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!