हिमाचल में मानसून धीमा पड़ गया है। मौसम विभाग ने आगामी 4 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना जताई है लेकिन किसी प्रकार का यैलो व ऑरैंज अलर्ट जारी नहीं किया है, ऐसे में प्रदेश में सामान्य/हल्की बारिश होगी। प्रदेश में मानसून के धीमे पडऩे से पिछले दिनों से हुई बारिश से बंद हुए सड़क मार्गों को खोलने के लिए विभागों को समय मिलेगा। राजधानी शिमला में शुक्रवार को मौसम साफ रहा। हालांकि दिनभर धुंध भी छाई रही, लेकिन बारिश नहीं हुई। वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहा है।
बीते 24 घंटों में विभिन्न स्थानों पर नाममात्र की बारिश हुई। इस दौरान बिलासपुर, पालमपुर, सुंदरनगर, घमारू, कुफरी, धर्मपुर, बिजाई, भोरंज, भरेड़ी व गोहर में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल ने बताया कि मानसून धीमा पड़ा है, ऐसे में 4 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश तो होगी लेकिन किन्हीं-किन्हीं स्थानों पर। 4 जुलाई तक प्रदेश में कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया है वहीं तापमान भी सामान्य बना हुआ है। ऊना में अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया है।
NEWS SOURCE : punjabkesari