मचा हड़कंप…एक्शन में SPG और पुलिस, प्रधानमंत्री आवास के ऊपर उड़ता दिखा ड्रोन: Delhi

प्रधानमंत्री आवास के ऊपर सोमवार सुबह ड्रोन उड़ने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। जैसे ही SPG ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में जानकारी दी तमाम आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सुबह तकरीबन 5 बजे SPG ने नई दिल्ली पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी जिसके बाद नई दिल्ली इलाके तमाम अफसर और भारी फोर्स ड्रोन की तलाश में जुट गई। हालांकि अभी तक कोई ड्रोन पकड़ में नहीं आया है और पुलिस के हाथ खाली है।

पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आखिर ड्रोन किसका है और कैसे पीएम आवास के ऊपर पहुंचा। कि पीएम आवास और आसपास का इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है। प्रधानमंत्री आवास में एंट्री 9, लोक कल्‍याण मार्ग से मिलती है।

पहले कार पार्किंग में लगाई जाती है, फिर उस व्यक्ति को रिसेप्शन में भेजा जाता है। फिर सुरक्षा जांच की जाती है, जिसके बाद व्यक्ति 7, 5, 3 और 1 लोक कल्याण मार्ग में एंट्री लेता है। पीएम आवास में पहुंचने की सुरक्षा जांच इतनी सख्त होती है कि अगर उनका कोई परिवार का सदस्य भी आता है तो उन्हें भी इसी जांच से गुजरना पड़ता है।

NEWS SOURCE : punjabkesari

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!