राम लला की नगरी अयोध्या जल्द ही देश के कई बड़े शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ सकती है। अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेज़ी आ गई है। इसी साल नवंबर महीने में अयोध्या से दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट शुरू हो सकती है। पहले फेज का काम पूरा होने के बाद घरेलू उड़ानें भी शुरू होंगी जबकि सेकेंड और थर्ड फेज का काम चलता रहेगा, इसके बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स की शुरुआत की जाएगी।
वहीं अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण भी तेजी से हो रहा है। अक्टूबर तक ग्राउंड फ्लोर को पूरा करने के लक्ष्य के साथ ही राम मंदिर ट्रस्ट ये घोषणा भी कर चुका है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा नए साल पर जनवरी महीने में होगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करते हुए पत्र भी लिखा गया है।
राम नगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से हो रहा है। कहा जा रहा है कि नवंबर महीने में अयोध्या से पहली उड़ान शुरू हो सकती है. एवीएशन रेग्यूलेटर डीजीसीए (DGCA)से लाइसेंस के लिए प्रक्रिया चल रही है। अक्टूबर में घरेलू उड़ानों के लिए लाइसेंस मिलने की उम्मीद है।
NEWS SOURCE : punjabkesari