कहा- यहां आना सपने जैसा, अमरनाथ यात्रा पर निकले ‘भोले बाबा’ के बड़े भक्त ये दो अमेरिकी नागरिक

अमरनाथ यात्रा केवल देश में ही नहीं ब्लकि विदेशियों पर भी कितना प्रबाव डालती है इसका एक ताजा वीडियो देखने को मिला। दरअसल, कैलिफोर्निया से आए दो अमेरिकी नागरिक जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर निकले।  उन्होंने अपने इस यात्रा  के अनुभव के बारे में बताया कि”…स्वामी विवेकानन्द अमरनाथ आये, उन्हें बहुत महत्वपूर्ण अनुभव हुआ। मैं इस कहानी को 40 वर्षों से जानता हूं…यहां आना असंभव लग रहा था और एक सपना था। लेकिन भोलेनाथ की कृपा से सब कुछ हो गया एक साथ और हम यहां हैं… हम बता नहीं सकते कि हम कैसा महसूस कर रहे हैं…”

बता दें कि  जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के बंद होने के कारण स्थगित की गयी अमरनाथ यात्रा तीन दिन बाद मंगलवार अपराह्न स्थानीय आधार शिविर से फिर से शुरू कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रामबन खंड पर मरम्मत कार्य को लेकर राजमार्ग बंद कर दिया गया था। 

#WATCH | Two US nationals from California, undertake Amarnath Yatra in J&K.

They say, “…Swami Vivekananda came to Amarnath, he had a very important experience. I have known of this story for 40 years…It seemed impossible & was a dream to come here. But by Bholenath’s grace,… pic.twitter.com/rY1UIhVtu5 — ANI (@ANI) July 11, 2023

अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण राजमार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे मरम्मत के बाद खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों के एक नये जत्थे को अमरनाथ गुफा मंदिर की आगे की यात्रा के लिए कश्मीर की ओर जाने की अनुमति दे दी गई है। तीर्थयात्री प्रतिदिन अमूमन तड़के 3.45 से 4.30 बजे के बीच जम्मू से रवाना होते हैं। 

यात्रा स्थगित होने के कारण करीब 15 हजार श्रद्धालु जम्मू और अन्य स्थानों पर फंसे हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि काजीगुंड में फंसे लोगों को भी जम्मू की ओर जाने की अनुमति दी गई। यात्रा स्थगित होने के कारण लगभग आठ हजार तीर्थयात्री जम्मू, खासकर भगवतीनगर आधार शिविर में ही फंसे थे। इसी तरह, रामबन जिले के चंद्रकोट आधार शिविर में लगभग छह हजार तथा कठुआ और सांबा के शिविरों में लगभग दो हजार तीर्थयात्री फंसे हुए थे। हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62-दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा एक जुलाई को शुरू हुई, जो 31 अगस्त तक चलेगी। जम्मू आधार शिविर से 30 जून तक सात जत्थों में कुल 43,833 तीर्थयात्री गुफा मंदिर के लिए रवाना हो चुके हैं।  

NEWS SOURCE : punjabkesari

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!