सेना के ठिकाने को बनाया निशाना, कई सैनिकों की मौत, कई जख्मी, पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला

Pakistan News: पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। बलूचिस्‍तान प्रांत में तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्‍तान के आतंकियों ने सेना के ठिकाने पर भीषण हमला किया है। इसमें कम से कई सैनिकों के मारे जाने की खबर है। लेकिन पाकिस्तान की ओर से केवल 4 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। इस भीषण हमले में कई जवान जख्मी हुए हैं। इनमें 5 जवानों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने बलूचिस्‍तान के झोब में सैन्‍य ठिकाने को निशाना बनाकर उस पर हमला किया। हमला करके उसे कब्जाने की कोशिश की। दोनों पक्षों के बीच अभी जोरदार गोलीबारी हुई है।

जब हमला हुआ तब आराम कर रहे थे सैनिक
बताया जा रहा है कि यह हमला बुधवार दोपहर हुआ। पाकिस्तानी सेना ने हमले की पुष्टि की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि झोब में मौजूद फौजी ठिकाने पर हमला उस वक्त हुआ जब कुछ सैनिक ड्यूटी पूरी करने के बाद आराम करने पहुंचे थे। तभी आतंकियों ने उन सैनिकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फौजियों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। फायरिंग के बाद 6 सैनिकों के शव बरामद हुए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह संख्या 4 बताई गई है। पाक सेना ने भी 4 सैनिकों की मौत की पुष्टि की है। हालांकि यह संख्या बाद में बढ़ सकती है। 5 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पाक आर्मी ने बताया कैसे हुआ हमला?
पाकिस्तान की सेना के मुताबिक आतंकियों ने सैन्य ठिकाने के चारों ओर बनी चहारदीवारी के पीछे से ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया। चूंकि वे दीवार के पीछे थे, इसलिए उन्हें नुकसान नहीं हुआ। जबकि सैनिक खुली जगह में थे, अचानक हमले के कारण सैनिकों की मौत हुई और कई जख्मी हुए। आतंकी अपने साथ भारी मात्रा में हथियारों से लैस होकर आए थे।

सेना की यूनिट घटनास्थल पर भेजी, पूरा इलाका सील
हमले के बाद वहां एक और यूनिट को भेजा गया है। पूरा इलाका सील कर दिया गया है। यहां हर घर तलाशी भी ली जा रही है। फौज का दावा है कि तीन आतंकी मारे गए हैं, लेकिन स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सभी आतंकी भागने में कामयाब रहे।

एक हफ्ते में दूसरी बार हुआ हमला, पहले से था हमले का अंदेशा
पाकिस्तान में एक हफ्ते में दूसरी बार आतंकी हमला हुआ है। इससे पहले भी आतंकियों ने सुरक्षा चौकी को ही निशाना बनाया था। ‘डॉन न्यूज’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक- झोब के पुलिस कमिश्नर ने कुछ दिन पहले फौज को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी थी। इसमें फौज को किसी हमले का अलर्ट दिया गया था। पाक आर्मी के अधिकारियों के बयान के अनुसार बुधवार के हमले में एक महिला की भी मौत हुई है। वो आतंकियों और सैनिकों के बीच फायरिंग में फंस गई थी।

NEWS SOURCE : indiatv

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!