लखनऊ: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election 2024) की तैयारी में जुटी बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश में बैठकर रही है। पार्टी को छोड़ चुके कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी फिर पार्टी में शामिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी छोड़ चुके दारा सिंह चौहान इसी हफ्ते बीजेपी ज्वाइन कर सकते है। दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी से विधायक थे हालांकि उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी मऊ लोकसभा सीट से सिंह को प्रत्याशी बना सकती है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है।
बता दें कि दारा सिंह चौहान 15वीं लोकसभा में घोसी का प्रतिनिधित्व भी किया था जहां वे बहुजन समाज पार्टी के नेता थे । 16वीं लोकसभा में , वह हरिनारायण राजभर से हार गए, उन्होंने 140,000 से अधिक मतों से भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व किया। बाद में बसपा को छोड़कर उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद, उन्हें भाजपा चौहान मोर्चा अध्यक्ष बनाया गया और मधुबन निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया, जहां कई लोग भाजपा का टिकट पाने के लिए रैली कर रहे थे।
उन्होंने मधुबन निर्वाचन क्षेत्र से 30,000 से अधिक मतों से चुनाव जीता और इस निर्वाचन क्षेत्र में पहली बार भगवा उगाने में सफल रहे और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने। 2022 में भाजपा से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हो गए समाजवादी पार्टी ने घोसी विधान सभा से टिकट दिया। दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी से विधायक बने फिलहाल दारा सिंह चौहान विधान सभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर यूपी में सियासी हलचल तेज कर दी है। अब देखना होगा कि दारा सिंह चौहान भाजपा में कब शामिल होते है।
NEWS SOURCE : punjabkesari