RBI ने घर में कैश रखने की लिमिट तय की, जानिए अब घर में रख सकते हैं कितना पैसा ?

RBI ने अब नया नियम लागू कर दिया है अब बैंक ने घर में कैश रखने की लिमिट जारी कर दी है। वैसे भी ड‍िजीटल के इस जमाने मे अब तेजी से बदलते दुनिया मे अब लोगों ने घर में कैश रखना कम कर द‍िया है।

आपको बता दे की पुराने लोग जैसे अपने दादी-नानी के जमाने में लोग घर में क‍िसी भी इमरजेंसी के ल‍िए नकद पैसा रखने की ही सलाह देते थे।

ताकि किसी से मांगने की जरूरत न पड़े और उससे भी पहले की बात करें तो आपको बता दे की ज्यादातर लोग बैंकों में पैसा जमा करने से जरूरी नहीं रखते थे और घरों में बहुत सारी इकट्ठी रकम क‍िसी जगह छ‍िपाकर जमा कर रख देते थे। लेक‍िन अब जमाना बदल रहा है और लोग अब ड‍िज‍िटल वॉलेट से खर्चा करते हैं।

जी हा आपको बता दे की घर में कितना नकद पैसा रख सकते हैं। लेक‍िन शायद ही आपको घर में कैश रखने की ल‍िम‍िट पता हो। लेक‍िन आपको बता दें घर में इनकम टैक्स (Income Tax) के नियम के अनुसार आपको घर में कैश रखने की छूट है।

आप क‍ितना भी कैश घर में एक बार में रख सकते हैं। लेकिन यदि आपका नकद पैसा जांच एजेंसी पकड़ लेती है तो आपको अपनी आमदनी का या उस पैसे के आने का सोर्स बताना होग

जी हां आपको बता दे की आपको नकदी आने का और पूरा सोर्स पता हो और आपकी इनकम का भी सोर्स होना चाह‍िए।

ऐसा नहीं क‍ि आपका आईटीआर 5 लाख सालाना का हो और आपके यहां कैश 50 लाख होइसके ल‍िए आपके पास पूरा दस्‍तावेज हो ।

साथ ही ज‍िन्‍हें आप जरूरत पड़ने पर दिखा सको और यद‍ि आप हर साल इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करते हैं तो आपको च‍िंता करने की जरूरत नहीं है। लेक‍िन नकद पैसा आपके आईटीआर (ITR) के अनुसार ही होना चाह‍िए।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!