सोमवती अमावस्या पर स्नान करने के लिए नारनौल के ढोसी तीर्थ पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे

नारनौल, कानोड न्यूज । नारनौल से 7 किलोमीटर दूर स्थित महर्षि च्यवन की तपोभूमि ढोसी के पहाड़ पर सावन में आई सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या अधिक रही। ज्यादा भीड़ आ जाने के कारण पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए।

श्रद्धालुओं ने ढोसी तीर्थ पर स्नान किया। इस बार सावन में मेला होने के कारण 50 हजार से ज्यादा लोग मेले में पहुंचे। करीब 7 किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला। लोगों का कहना है कि मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन की व्यवस्था उमड़ रही भीड़ के लिए पर्याप्त नहीं रही। जिसके कारण लोग बेकाबू तरीके से एक साथ सीढ़ियों पर चढ़ रहे हैं। जिससे हादसा होने का भय बना हुआ था।

हर सोमवती अमावस्या को लगता है मेला
हर सोमवती अमावस्या को ढोसी तीर्थ पर मेला लगता है। लोग शिव कुंड और पहाड़ी की चोरी पर स्थित चन्द्रकूप में स्नान करते हैं। यहां महर्षि च्यवन का आश्रम भी बना हुआ है। ऐसी मान्यता है कि महर्षि च्यवन ने यहां तपस्या की थी और च्यवनप्राश का निर्माण पहली बार यहीं हुआ था।

सरकार बना रही है रोप वे
सरकार जल्दी ही इस पहाड़ी पर रोप वे बनाने जा रही है, जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!