CM फ्लाइंग टीम ने रेवाड़ी में शराब ठेके पर मारी रेड, सस्ते दामों पर बेची जा रही थी बोतलें, ठेका किया सील

रेवाड़ी, कानोड न्यूज । रेवाड़ी जिले में एक्साइज एक्ट की अवेहलना कर सस्ते दामों पर शराब बेचने वाले शराब ठेकों पर कार्रवाई जारी है। CM फ्लाइंग की टीम ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर कोसली कस्बा के कारोली मोड़ स्थित एक शराब ठेके पर रेड की। इस दौरान शराब ठेके पर सेल्समैन सस्ती दरों पर शराब बेचते हुआ पाया गया। शराब ठेके को 20 जुलाई तक के लिए सील कर दिया गया है।

दरअसल, सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि कोसली कस्बा के कारोली मोड़ स्थित नहर के पास खुले जगदीश वाइन शॉप पर सस्ते दामों पर शराब बेची जा रही है। इसके बाद सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने आबकारी विभाग से इंस्पेक्टर आशीष को अपने साथ लिया और फिर शराब ठेके पर रेड कर दी।

कोसली स्थित शराब ठेके को सील करते हुए।

कोसली स्थित शराब ठेके को सील करते हुए।

सस्ते दाम पर शराब बेचते पाया गया
सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड की तो ठेके पर मौजूद सेल्समैन सस्ते दामों पर शराब बेचते हुए पाया गया। उससे शराब की बोतल के रेट पूछने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की गई। इसके साथ ही शराब ठेके को 20 जुलाई तक के लिए सील कर दिया गया है। आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने बताया कि ठेकेदार द्वारा आबकारी नीति 2023-24 के क्लोज नंबर 7.1 की अवेहलना की गई, जिसमें साफ है कि नीति में तय किए गए रेट से कम शराब नहीं बेची जा सकती।

पहले 2 शराब ठेके हो चुके सील
इससे पहले सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेवाड़ी शहर के नाईवाली चौक स्थित जी टाउन और अंबेडकर चौक पर स्थित डिस्कवरी वाइन शॉप को 3 दिन के लिए सील किया था। इन दोनों ही शराब ठेकेदारों के बीच सस्ती शराब बेचने की होड़ मची थी। इन दोनों शराब ठेकों पर अब सील हट चुकी है। शराब कारोबार से जुड़े लोगों के अनुसार, बिक्री बढ़ाने के लिए कुछ बड़े शराब ठेकेदार कुछ लोकेशन पर सस्ती दामों पर शराब बेचने का कारोबार करते है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!