नारनौल । नारनौल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा लापता हो गई है। वह स्कूल से घर नहीं लौटी तो परेशान परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पास के मोहल्ले का ही एक युवक उसको बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया
पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में बहरोड रोड निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। गत दिवस वह सुबह 8:30 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी।
यूनिफॉर्म नहीं, जींस और टॉप पहनकर गई
व्यक्ति के अनुसार, उसने स्कूल ड्रेस नहीं पहनी, बल्कि नीली जींस और सफेद टॉप पहना था, लेकिन स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह घर नहीं लौटी। उन्होंने उसकी कई जगह तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। मोहल्ला रावका का रहने वाला परीक्षित उसको बहला-फुसलाकर भगा ले गया।