नारनौल में नंदी गौशाला के पास मृत मिले अनेक गोवंश : मिट्‌टी न देने पर गौ रक्षकों में रोष; नगर परिषद पर लगा आरोप

नारनौल । नारनौल में सिंघाना रोड पर खालड़ा की पहाड़ियों के नजदीक बनी नंदी गौशाला के पास मृत गोवंश पड़े हुए मिले हैं। इसके चलते गौ रक्षक दल के लोगों में रोष बना हुआ है। गौ रक्षक दल के सदस्यों का कहना है कि मरी हुई गायों को मिट्टी देने के लिए कोई व्यवस्था नगर परिषद की ओर से नहीं है। जिसके चलते गौ माता की बड़ी दुर्दशा हो रही है वहीं इसकी एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया में डाली है जो काफी वायरल हो रही है।

सिंघाना रोड पर गांव खालडा के नजदीक पहाड़ियों के पास नगर परिषद द्वारा नंदी गौशाला बनाई गई है। इस गौशाला में गोवंश को रखा जाता है। हालांकि कुछ दिनों से इस गौशाला का चार्ज एक एनजीओ के पास है।

इस गौशाला की कमियों की चर्चा कई बार होती रहती है। गौशाला की खामियों को लेकर कई गौ रक्षक समय-समय पर आवाज उठाते रहते हैं। वही नया मामला गौशाला के नजदीक मृत गायों को मिट्टी देने का आया है। यहां पर गायों को दफनाने के लिए केवल खानापूर्ति की गई है। गड्ढा खोदकर उसमें एक साथ कई गायों को डाला गया है।

गौ रक्षक मोनू पहलवान व उनकी टीम ने शुक्रवार रात को नंदी गौशाला के पास दौरा किया। यहां उन्होंने मरी हुई गायों को मिट्टी देने के बजाय एक ही गड्ढे में चार पांच गोवंश पड़े तथा अन्य को जमीन पर ही पड़े हुए देखा। इन गायों को कुत्ते खा भी रहे थे।

मोनू पहलवान ने बताया कि करीब 20 से अधिक वहां पर गोवंश मरा पड़ा हुआ था। जिसको मिट्टी देने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। एक ही गड्ढे में 5 से 6 गोवंश को डाला हुआ था। उन्होंने कहा कि इस बारे में नगर परिषद वह नंदी गौशाला को संचालन करने वाले कमेटी भी कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वे सरकार को लिखेंगे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!