महेंद्रगढ़ । नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुए पथराव को लेकर बजरंग दल ने शनिवार को विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बजरंगदल का ग्रुप मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे और वो उनके बयान की भी निंदा कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार वोटों के राजनीति करती है। अभी तक इस मामले में कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की है।
सोमवार तक महेंद्रगढ़ खाली कर दे, नहीं तो वो कार्रवाई करने पर मजबूर होंगे
सरकार कोई बड़ी कार्रवाई करे। बजरंग दल का यह प्रदर्शन चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा पार्क के पास से शुरू हुआ था जो मुख्य बाजारों से होते हुए परशराम चौक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विशेष समुदाय के लोगों चेतावनी दी कि सोमवार तक महेंद्रगढ़ खाली कर दे, नहीं तो वो कार्रवाई करने पर मजबूर होंगे।
शांति से महेंद्रगढ़ से विशेष समुदाय के लोगों को बाहर निकाला जाए
बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि विशेष समुदाय के लोगों ने हिंदुस्तान में रहकर उस पर कब्जा कर लिया है। मेवात समुदाय विशेष का नहीं है बल्कि हरियाणा का है। विशेष समुदाय के लोगों ने शहर में झुग्गी झोपड़ी तथा किराए पर रह रहे हैं। ये कोई न कोई वारदात करते हैं और बहन बेटियों से छेड़छाड़ करते हैं। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि नूंह जैसा माहौल महेंद्रगढ़ में भी हो। इसलिए शांति से महेंद्रगढ़ से विशेष समुदाय के लोगों को बाहर निकाला जाए।
पुलिस को मुख्यमंत्री बदनाम कर रहे हैं
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार विशेष समुदाय से खाली करवा कर दिखा दें, वो उनके साथ हैं जबकि मिलिट्री, प्रशासन सब उनके साथ हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान पर कहा कि पुलिस को मुख्यमंत्री बदनाम कर रहे हैं, वहां पर मरने वाले भी पुलिस कर्मी ही हैं। अगर सरकार कुछ नहीं कर सकती तो बजरंग दल को आदेश दें। कुछ समय बाद ही परशुराम चौक पर पुलिस पहुंच गई, जहां से उनको वहां से भगा दिया।
रिटायर्ड सैनिक ने मुख्यमंत्री के बयान की निंदा
रिटायर्ड सैनिक एवं बजरंग दल के सदस्य सतीश कौशिक ने कहा कि सरकार 18 से 21 के युवाओं को देश की सेवा के लिए भर्ती करती है। उन युवाओं को बजरंग दल में भेजो। बजरंग दल कोई गलत काम नहीं करता और न ही कोई हिंसा करता है। एक घर से एक युवा बजरंगदल से जुड़ता है तो यहां भीड़ इतनी हो जाएगी की खट्टर सरकार अपने आप हिल जाएगी। वह मुख्यमंत्री के उस बयान की निंदा करते हैं।
