नारनौल में लिपिकों ने फूंका सरकार का पुतला, जींद में काले कपड़े पहन किया प्रदर्शन

नारनौल । नारनौल के सभी विभागों के लिपिक आज 32वे दिन भी लघु सचिवालय के पार्क परिसर नारनौल में क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले भूख हड़ताल पर बैठे। इससे पहले कर्मियों ने लघु सचिवालय से महावीर चौक तक प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंका। लिपिकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

नेता के अनुसार
कर्मचारी नेता सुरेश राजपूत ने बताया कि हमारा धरना प्रदर्शन जारी है। यह तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार हमारी मांग 35400 पूर्ण नहीं कर देती। हम अपने मांग से पीछे हटने वाले नहीं है आज हमें धरना स्थल में बैठे हुए 32 दिन हो गए हैं परंतु सरकार की कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। हम सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि हम अपने इस आंदोलन को और जोरदार तरीके से चलाएंगे और हमारी मांग को जनमानस तक पहुंचाएंगे। उनकी मांग बिल्कुल जायज है।

लिपिकों ने काले कपड़े पहन कर जताया विरोध

जींद के सभी विभागों के लिपिक आज 32वे दिन भी लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे। शनिवार को सभी लिपिक काले कपड़े पहन कर आए और अपना विरोध जताया।क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले भूख हड़ताल पर बैठे रहे। इससे पहले कर्मियों ने प्रदर्शन भी किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

जिला प्रधान सुशील लाठर ने कहा कि हमारा धरना प्रदर्शन जारी है। यह तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार हमारी मांग 35400 पूर्ण नहीं कर देती। हम अपने मांग से पीछे हटने वाले नहीं है आज हमें धरना स्थल में बैठे हुए 32 दिन हो गए हैं परंतु सरकार की कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। उनकी मांग बिल्कुल जायज है।

Leave a Reply