YouTube Update: आप गाने के धुन गुनगुनाइए, यूट्यूब वही गाना सर्च करके देगा

गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube ने एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसका इंतजार यूजर्स को लंबे समय से था। कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी गाने का सिर्फ धुन ही याद आता है। लाख कोशिशों के बाद भी गाने के बोल याद नहीं आ पाते हैं। YouTube ने अब इस समस्या का समाधान कर दिया है। YouTube अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद गाने की धुन से ही YouTube पर किसी गाने को सर्च किया जा सकेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल एंड्रॉयड एप पर हो रही है और इसे सबसे पहले एंड्रॉयड के लिए ही जारी किया जाएगा। Google ने अपने इस नए फीचर को लेकर कहा है कि अब यूट्यूब पर आप सिर्फ गाने की धुन गुनगुनाएंगे तो यूट्यूब एप उस गाने को सर्च करेगा। YouTube के टेस्ट फीचर और एक्सपेरिमेंट पेज पर इसकी जानकारी दी गई है।

गूगल का यह फीचर वॉयस सर्च की तर्ज पर ही काम करेगा। धुन से किसी गाने को सर्च करने के लिए फोन के वॉयस सर्च को सॉन्ग सर्च फीचर पर स्विच करना होगा। इस फीचर के जरिए गाने को सर्च करने के लिए आपको कम-से-कम तीन सेकेंड तक धुन गुनगुनाना होगा।

आपको बता दें कि YouTube स्मार्ट ऑर्गेनाइजेशन फीचर पर भी काम कर रहा है जिसके आने के बाद YouTube पर भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट मिलेगा। यह नया फीचर AI की मदद से  वीडियोज के लिए समरीज ऑटो जनरेट करेगा।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!