नसीबपुर जेल में भिड़े कैदी, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया, पुलिस ने किया केस दर्ज़

नारनौल । नारनौल की नसीबपुर जेल में एक बार फिर से कैदी आपस में भिड़ गए। घायल कैदीयों क़ो सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज़ कर लिया हैं। पुलिस ने जेल अधीक्षक की शिकायत पर केस दर्ज़ किया हैं।

शिकायत में जेल अधीक्षक ने कहा हैं कि 14 अगस्त कि शाम क़ो ब्लॉक नंबर एक कि बैरक नंबर चार में बंद हवालाती बंदी अंकित निवासी राम नगर कॉलोनी नारनौल, विश्वकर्मा कॉलोनी कोसली निवासी सचिन, सुलेमान नगर नई दिल्ली निवासी महेश के बीच आपस में किसी बात क़ो लेकर झगड़ा हो गया। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने उन्हें छुड़वाया। इसमें अंकित और सचीन क़ो चोट आई। उनको सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज़ कर लिया हैं।

जून में भी बंदियों में हुआ था झगड़ा
जेल में 20 जून की सुबह ब्लॉक नंबर -एक में बन्द हवालाती बंदियों में आपस में झगड़ा हो गया था। इसमें कुछ बंदियों को मामूली चोट आई। इसके बाद डीएसपी जेल ने बंदियों की तलाशी ली गई, जिसमें बंदियों से मोबाइल भी बरामद किए थे।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!