नारनौल में रात को 8 बजे बस स्टैंड पर ताला, यात्रियों को बाहर से पकड़नी पड़ती हैं बसें; झेल रहे भारी परेशानी

नारनौल । नारनौल में बस स्टैंड पर रात को 8 बजते ही ताला लग जाता है। दिल्ली और झुंझुनू की ओर जाने वाले यात्री बस स्टैंड के बाहर खड़े होकर बसों का इंतजार करते हैं। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज के जीएम का कहना है कि रात 8 बजे बाद हरियाणा रोडवेज की कोई बस संचालित नहीं होती। इसके बाद केवल 2 चौकीदार ही बस स्टैंड पर रहते हैं। सेफ्टी को देखते हुए ताला लगा दिया जाता है।

नारनौल की कई सामाजिक संस्थाओं ने बस स्टैंड को 24 घंटे खुला रखने की मांग की है। गौ रक्षक दल के राहुल वर्मा का कहना है कि बस स्टैंड एक सार्वजनिक स्थल है। सर्दी, गर्मी, और बारिश में रात के समय यहां पर लोग विश्राम भी कर सकते हैं। गरीब लोगों के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड एक अच्छी शरण स्थली होती है, लेकिन बस स्टैंड के अधिकारी इसको बंद कर देते हैं। जिससे यात्रियों को परेशानी होती है।

पूरी रात चलती हैं राजस्थान रोडवेज बसें

नारनौल से अनेक लोग रात को दिल्ली या राजस्थान के झुंझुनूं व बीकानेर की ओर जाते हैं। इन रूटों पर राजस्थान रोडवेज की बसें रात भर चलती हैं। नियमानुसार इन बसों को बस स्टैंड के अंदर जाना चाहिए, लेकिन बस स्टैंड का ताला लगा होने के कारण यह बसें बाहर से ही चली जाती हैं। जिसके कारण यात्री भी बाहर ही खड़े रहते हैं।

हर बस का होता है लेखा-जोखा

नारनौल बस स्टैंड के सामने से गुजरने वाली या बस स्टैंड के अंदर जाने वाली राजस्थान रोडवेज कि प्रत्येक बस की फीस पर्ची हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो द्वारा काटी जाती है। इसके लिए बाकायदा एक कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई गई है, जो प्रत्येक बस का लेखा-जोखा रखता है। लोगों का कहना है कि रात के समय राजस्थान रोडवेज की अनेक बजे गुजरती हैं।

नारनौल में रात को बस स्टैंड के बाहर रोड पर खड़े यात्री।

नारनौल में रात को बस स्टैंड के बाहर रोड पर खड़े यात्री।

ऐसे में नारनौल डिपो को राजस्थान रोडवेज की बसों से रोजाना हजारों रुपए राजस्व होता है, जबकि रोडवेज डिपो लोगों की सुविधा की और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वही इस बारे में हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो के महाप्रबंधक नवीन भारद्वाज का कहना है कि हरियाणा रोडवेज की बस रात 8 बजे बाद संचालित नहीं होती। जिसके कारण बस स्टैंड के अंदर बसों की आवागमन बंद हो जाता है। सेफ्टी को देखते हुए बस स्टैंड का ताला लगा दिया जाता है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!