ग्राहक बनकर आया एक लड़का व 2 महिलाएं सुनार की दुकान से चोरी कर ले गए गहने

महेंद्रगढ़ । बेवल गांव के बस अड्डे पर स्थित एक सुनार की दुकान से दिनदहाड़े एक लड़का व दो महिलाएं गहने देखने के बहाने हजारों रुपए के गहने चुरा ले गए। दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस में दी है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बेवल के राधेश्याम सोनी ने बताया कि दोपहर को उसके पास एक लड़का और दो महिलाएं गहने खरीदने के बहाने से आए। उन लोगों ने गहने देखने के बहाने 2 जोड़ी सोने के, कानों के टॉप्स चुरा लिए। जिनका वजन लगभग 12 ग्राम है। दुकान में अंदर लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में भी तीनों संदिग्ध की फोटो कैद हुई है।

Leave a Reply