महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ क्षेत्र के सामाजिक संगठनों एवं ग्राम पंचायतों ने पांच मांगों को लेकर नारनौल आगमन पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को मांग पत्र सौंपा है। दिए गए मांग पत्र के माध्यम से समाजसेवी रामनिवास पाटोदा आदि ने बताया कि महेंद्रगढ़ से वाया बवानिया, भोजावास रोड को फोरलेन बनाया जाए। महेंद्रगढ़ से वाया डुलाना, मेघनवास चौक, खेड़ा, बवानियां, सुंदरह, भोजवास, गोमला, नांगल मोहनपुर, भैरू का बास, कुंड मार्ग की लंबाई 40 किलोमीटर है। यह मार्ग चार विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों को जोड़ता है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर करीब सात साल से पहले सड़क का निर्माण कराया गया था। अब यह मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। टूटी सड़क के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
उन्होंने बताया कि इस मार्ग के फोरलेन बनने से महेंद्रगढ़ शहर पूर्व दिशा से भी राजस्थान से सीधा लिंक हो जाएगा। इस मार्ग का 152डी ग्रीन कॉरिडोर से एचएन-11 रेवाड़ी-नारनौल व कैंटर डिपो राजस्थान राज्य के काठूवास तथा मनेठी में बनने वाले एम्स से सीधा जुड़ाव हो जाएगा और यह सबसे छोटा मार्ग होगा। दशकों से पिछड़नेपन का सेहरा लिए इस इलाके को भी विकास में गति मिलेगी। इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्र में उद्योग धंधे भी स्थापित होंगे और पिछड़ापन भी दूर होगा तथा क्षेत्र के बेरोजगारों को भी रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। क्षेत्र को पर्याप्त परिवहन सुविधा भी मिलेगी।
यह सड़क 18 फुट चौड़ी है। इस समय यह मार्ग पूरी तरह से जर्जर अवस्था में हैं। इस मार्ग पर लगातार भारी वाहन का आवागमन बढ़ने और रोड की चौड़ाई कम होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में सामाजिक संगठनों ने चार हलकों के बड़े गांवों में बाइपास का निर्माण करवाने की मांग भी की ताकि गांव के बीचों-बीच गुजर रहीं सड़क से लोग व वाहन चालक की परेशानियां खत्म हो सके। यह क्षेत्र शिक्षा का हब बन चुका है जिससे प्रतिदिन हजारों की संख्या में स्कूल बसों का भी आवागमन सुबह व शाम रहता है। उन्होंने हरियाणा सरकार से महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले के विकास के लिए इस रोड को फोरलेन से कर क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने की मांग की है।
लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायतों के लोगों ने ग्राम पंचायत के ब्लॉक व मार्केट कमेटी कनीना से बदलकर महेंद्रगढ़ करवाने के लिए उप मुख्यमंत्री को लिखित में प्रस्ताव सौंपा। साथ ही पैट ट्रांसफॉर्मर से मिलने वाली सिंगल फेस की बिजली सायं से सुबह तक मिलनी चाहिए क्योंकि गांवों में बिजली 24 घंटे रहती है, जबकि ढाणियों में बिजली केवल 6 से 7 घंटे आ रही है। इन्हीं के साथ उन्होंने महेंद्रगढ़ से वाया बवानिया कुंड रूट पर लंबी दूरी की हरियाणा रोडवेज सेवा चलाने व महेंद्रगढ़ शहर के बीच स्थित देवीलाल पार्क को शीघ्र विकसित करने की मांग उठाई। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि ओमकार, रविंद्र गागड़वास, सुरेश, मनोज, रमेश, अजीत, रतिपाल, संजीव, महीपाल आदि उपस्थित रहे।