नारनौल में CM फ्लाइंग की रेड मारकर 2 ओवरलोड डंपरों को पकड़ा, दोनों डंपरों पर RTA ने 1.64 लाख जुर्माना भी लगाया

नारनौल । नारनौल जिले में राजस्थान की सीमा के साथ लगते गांव बायल में CM फ्लाइंग और खुफिया विभाग की टीम ने रेड मारी। संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों टीमों ने ओवरलोड 2 डंपरों को पकड़ा। इन दोनों डंपरों पर RTA ने एक लाख 64 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया है।

रेड टीम में यह लोग शामिल रहे
मुख्यमंत्री उडनदस्ता रेवाडी की टीम में SI सतेंद्र, CM फ्लाइंग रेवाडी से ASI सचिन, EASI कर्मपाल, मुख्य सिपाही अजय कुमार और गुप्तचर इकाई नारनौल से सब इंस्पेक्टर जसवंत, ASI संदीप, ASI प्रेम कुमार, मुख्य सिपाही अनिल, सिपाही संजयपाल तथा RTA विभाग से प्रदीप कुमार सचिव शामिल थे।

गांव निजामपुर में खड़े कराएं डंपर सयुंक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र निजामपुर में पांचनोता से बायल रोड पर ओवरलोड वाहनों को पकड़ा। एक डंपर पर 80 हजार रुपए तथा दूसरे डंपर पर 84,500 रुपए, यानी दोनों पर 1,64,500 रुपए जुर्माना लगाया गया। इसके बाद दोनों ओवरलोड डंपरों को गांव निजामपुर के पास स्थित वाहन पार्किंग (बाडा) में खड़ा करवाया गया।

Leave a Reply