नारनौल । नारनौल में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की मासिक बैठक पंचायत भवन में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कुल 15 मामले रखे गए, जिनमें से 11 का निपटारा कर दिया गया जबकि चार को अगली बैठक में रिपोर्ट देने को कहा गया है। बैठक में एक आढ़ती को मार्केट कमेटी सचिव द्वारा लाइसेंस नहीं दिए जाने का मामला उठा। आढ़ती ने आरोप लगाया कि जान-बुझकर उसका लाइसेंस रिन्यू नहीं किया जा रहा है। इस पर सचिव ने कहा कि वह एक माह पहले आए है और आढ़ती को नोटिस दिया गया है, लेकिन लाइसेंस नहीं ले रहा।
आढ़ती को लाइसेंस न देने पर एसडीएम को दिए जांच के आदेश
मंत्री ने एसडीएम को मामले की जांच के आदेश दिए और दो दिन में दस्तावेज जांच कर लाइसेंस जारी करने को कहा। साथ ही सचिव स्तर पर गलती मिलने पर उसकी एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं बैठक की समाप्ति होने पर नान एजेंडा की शिकायत लेते समय बड़ का कुआं निवासी महिला सुशील पहुंची और मंत्री के सामने हाथ जोड़कर उसकी शिकायत सुनने की अपील की।
इस पर मंत्री रणजीत सिंह ने उसकी बात सुनी। महिला सुशीला ने कहा कि उसे बिल वालों ने परेशान किया हुआ है। पहले 250 रुपये का बिल आया और अगले माह साढे़ 7 हजार का बिल दे दिया। उसके पति का एक्सीडेंट हुआ है और तीन बेटियां हैं। उन्होंने खोखा लगाकर चाय बेचने का काम किया, जिसके लिए नियमित बिजली कनेक्शन मांगा।
तीन हजार रुपये भी जमा करवाए, लेकिन नहीं लगा। बाद में जब 5500 रुपये दिए तो कनेक्शन लग गया। बिजली वाले परेशान कर रहे हैं और बिजली बिल भी माफ नहीं कर रहे। उसके पास मरने के अलावा कोई चारा नहीं है। 25 किलो गेहूं राशन डिपो से मिलने पर ही घर का गुजारा होता है। इस पर मंत्री ने उसे शांत कराया और भाजपा जिलाध्यक्ष दयाराम यादव को उसकी समस्या के समाधान के आदेश दिए। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि गलत बिल है तो वह खुद महिला का बिल भर देंगे।
ये रखे गए मामले
बैठक में पुलिस अधीक्षक के तीन, जिला नगर आयुक्त नारनौल के दो, महाप्रबंधक एनआरएसएस ट्रांसमिशन लिमिटेड भिवानी का एक, जिला नगर योजनाकार नारनौल का एक, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी महेंद्रगढ़ का एक, कार्यकारी अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नारनौल के तीन, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़के) नारनौल का एक, कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग महेंद्रगढ़ व नारनौल का एक-एक तथा सचिव मार्केट कमेटी नारनौल का एक मामला सुनवाई के लिए रखा गया।