हिसार के परिवर्तन अस्पताल में आग, जलने से मरीज की मौत

  • रात को कमरे में हुआ धमाका

हिसार । हिसार के परिवर्तन अस्पताल में मंगलवार रात को आग लग गई। आग में जलने से मरीज अमित (40) की मौत हो गई। अमित को डिप्रेशन के चलते 20 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह शहर के सेक्टर 15 का रहने वाला था और इंकम टैक्स विभाग में कंप्यूटर डाटा आपरेटर के पद पर नियुक्त था।

घटना के बाद DSP विनोद शंकर पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम ने कमरे का निरीक्षण किया। वहीं अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन धरने पर बैठ गए हैं।

अमित के बेटे ध्रुव का कहना है कि उसके पिता 2 दिन से एडमिट थे। कल शाम को डॉक्टर ने राउंड पर आना था, लेकिन वह नहीं आए। उसके पिता को कमरे में बांधा हुआ था। वह कमरे से बाहर बैठा था। रात 1 बजे दवाई देने के लिए कर्मचारी आया।

मृतक अमृत के परिजन अस्पताल के बाहर बैठे।

मृतक अमृत के परिजन अस्पताल के बाहर बैठे।

तेज धमाके के बाद लगी आग
एकदम से धमाका हुआ। कमरे में पूरी आग लगी। स्टाफ वाले ऊपर से नीचे आ रहे थे। उसके पिता चिल्ला रहे थे। उसने अग्निशमन यंत्र उठाया, लेकिन वह चला नहीं। इसके बाद सीढ़ियों से पाइप उठाई और पानी डालने के लिए भागा, लेकिन तब तक जलने से उनकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने परिवर्तन अस्पताल में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। आज उसका पोस्टमार्टम होगा। वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए है। परिजनाें ने अस्पताल संचालक के खिलाफ कारवाई के लिए धरना दिया है।

Leave a Reply