रेवाड़ी में मृतक सुभाष का पोस्टमार्टम आज, भाड़ावास गेट का हिस्सा टूटकर गिरने से मौत

  • अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप, FIR दर्ज

रेवाड़ी । रेवाड़ी शहर में ऐतिहासिक भाड़ावास गेट का एक हिस्सा टूटने के कारण मलबे में दबने के मामले में सिटी पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। FIR में मृतक रिटायर्ड टीचर सुभाष चंद शर्मा के बेटे अनिल कुमार ने हादसे को लेकर नगर परिषद और प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीधे तौर पर घटना का जिम्मेदार ठहराया है।

हालांकि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं मृतक सुभाष चंद के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

अचानक भरभरा कर गिर गया था एक हिस्सा
बता दें कि मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे भाड़ावास गेट का एक हिस्सा भरभरा कर अचानक गिर गया था। जिसके नीचे से बाइक लेकर गुजर रहे गांव कनुका निवासी रिटायर्ड टीचर सुभाष चंद शर्मा (68) मलबे में बाइक सहित दब गए थे। सुभाष चंद को आसपास के लोगों ने मलबे से निकालकर तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया।

सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया था। हादसे के बाद भाड़ावास गेट के आसपास रहने वाले लोगों में भी काफी रोष दिखाई दिया।

बेटे ने अधिकारियों पर लगाए आरोप
हादसे को लेकर मृतक सुभाष चंद के बेटे अनिल कुमार ने प्रशासनिक और नगर परिषद के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। अनिल कुमार ने सिटी पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उनके पिता सुभाष चन्द शर्मा दोपहर में अपने गांव कनुका से रेवाड़ी शहर स्थित बाजार में घरेलू सामान की खरीददारी करने आए थे। समय करीब सवा 3 बजे घरेलू सामान लेकर घर के लिए बाजार से निकले थे।

जब वह भाड़ावास गेट को क्रॉस कर रहे तब अचानक भाड़ावास गेट की दीवार मलबा उनके ऊपर गिर गया। जिससे उनके सिर-शरीर पर चोटें आई। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस की सहायता से उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस बाबत मुझे टेलीफोन पर सूचना मिलते ही हम ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। अनिल का आरोप है कि उक्त हादसा नगर परिषद के अधिकारियों व जिला प्रशासन के अधिकारियों की गफलत व लापरवाही के कारण हुआ है। इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी इस प्रकार की कोई लापरवाही न करे।

जिला प्रशासन व नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करके हमे उचित मुआवजा भी दिलाया जाए। ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके व आमजन में प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा हो सके। सिटी पुलिस ने अनिल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 304A, 427 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

गेट से आवागमन बंद
हादसे के बाद नगर परिषद के अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने माना की गेट में दरार आ गई है। जिसके चलते यहां से वाहनों का आवागमन बंद करा दिया गया। बाकायदा बैनर लगाकर बैरिकेड्स लगा दिए है। जिससे किसी भी हादसे को टाला जा सके। हालांकि भाड़ावास गेट से आवागमन बंद होने के कारण मेन बाजार की तरफ जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

Leave a Reply

Show Buttons
Hide Buttons
error: Content is protected !!