नारनौल । नारनौल के नजदीकी गांव मुकुंदपुरा की पहाड़ियों में एक बार फिर से तेंदुआ दिखाई दिया है। मंगलवार शाम को तेंदुआ दिखाई देने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल हो गया है। एक महीने में गांव में 2 तेंदुए पकड़े जा चुके हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन्य प्राणी विभाग को दी है।
खौफ में गुजरी ग्रामीणों की रात
मुकुंदपुरा की पहाड़ियों में मंगलवार शाम को फिर से तेंदुआ दिखाई दिया। इसके बाद ग्रामीण रात भर खौफ में रहे। ग्रामीणों ने इसकी वीडियो भी बनाई। ग्रामीणों का कहना है कि वन्य प्राणी विभाग ने पिछले महीने दो तेंदुए जरूर पकड़े थे, लेकिन ग्रामीणों को आशंका थी कि पहाड़ियों में 5 तेंदुए हैं। वन्य प्राणी विभाग ने बताया था कि दोनों तेंदुए नर थे। जिनमें एक की उम्र करीब 9 से 10 साल तथा दूसरे की उम्र करीब 5 से 6 साल थी।

पहाड़ी पर दिखाई दे रहा तेंदुआ।
अभी पहाड़ी पर और भी तेंदुए
इसके चलते ग्रामीण अनुमान लगा रहे थे कि अभी मादा तेंदुआ व उनके बच्चे और भी हैं। ग्रामीण राजाराम का कहना है कि अभी बड़ा तेंदुआ दिखाई दिया है। बच्चे तो अभी दिखाई दे ही नहीं रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर पिंजरा लग जाए तो वह अपना मेमना बांधकर तेंदुआ पकड़वाने में प्रशासन की मदद करेंगे।
जुलाई में 2 को पिंजरा लगा कर पकड़ा
गांव मुकुंदपुरा में जुलाई माह में दो तेंदुए दिखाई दिए थे। इनमें से एक तेंदुआ गांव में आकर रात के समय भेड़ बकरियों व अन्य पशुओं को अपना शिकार बनाता रहा था। बाद में इस तेंदुआ पकड़ा गया था। गांव में फिर से पहाड़ियों पर एक तेंदुआ दिखाई दिया तो इसके बाद ग्रामीण फिर भयभीत हो गए थे। हालांकि पिंजरा लगा कर उसे भी पकड़ लिया गया। ग्रामीण दो तेंदुओं के पकड़े जाने के बाद सुकून की सांस ले रहे थे कि अब गांव में तीसरा तेंदुआ दिखाई दिया है।