नारनौल । नारनौल में एक व्यापारी के घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। इस पूरे घटनाक्रम की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये वीडियो उसी घर की महिलाओं ने बनाई है जिसमें घुसकर मारपीट की गई। शिकायत मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। इस बीच दूसरे पक्ष ने भी व्यापारी परिवार पर उन्हें फंसाने के आरोप लगाए हैं।
नारनौल के व्यापारी साहिल गोयल ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मोहल्ला फ्रांसखाना में रहता है। पिछले दिनों राजस्थान में बहरोड़ इलाके के गंडाला माजरी गांव के रहने वाले मनोज यादव ने अपने पिता लक्ष्मी नारायण और तीन-चार अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर हथियारों के बल पर मारपीट की। साहिल गोयल ने दावा किया कि मारपीट करने वाला मनोज एक नेता का बॉडीगार्ड है।
घर से ये लूटने का आरोप
साहिल के अनुसार, मारपीट के बाद आरोपी साढ़े 3 लाख रुपए कैश वाला बैग, सोने की चेन, अंगूठी, चेकबुक, फर्म के डॉक्यूमेंट और कुछ जरूरी कागजात छीन ले गए। जाते समय हमलावरों ने यह धमकी भी दी कि अगर पुलिस या अन्य किसी को कुछ बताया तो जान से मार डालेंगे।
महिलाओं के साथ बदतमीजी
साहिल गोयल ने बताया कि हमलावरों ने उनके घर में घुसकर महिलाओं से बदतमीजी और मारपीट की। उन्होंने बताया कि मनोज और उसके साथियों ने जब घर में जबरन घुसकर मारपीट शुरू की तो परिवार की महिलाओं ने उनका वीडियो बना लिया। इसी से हमलावर नाराज थे।
डायल 112 पर फोन कर बुलाई पुलिस
साहिल गोयल ने बताया कि इस मारपीट में एक व्यक्ति घायल भी हो गया। कुछ महिलाओं और आदमियों को भी अंदरुनी चोट आई है। उन्होंने डायल-112 नंबर पर फोन किया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे।
दूसरे पक्ष का भी व्यापारी पर फंसाने का आरोप
उधर इस मामले में आरोपी मनोज यादव का कहना है कि वह आर्मी से रिटायर्ड एसपीजी कमांडो है। उसके पिता लक्ष्मी नारायण भी आर्मी से रिटायर्ड हैं। उनके परिवार से साहिल गोयल के पिता ने ब्याज पर रकम ली थी जिसके 27 लाख रुपए पेंडिंग हैं। बतौर प्रूफ इससे जुड़ी चेक रसीद की टिकट उनके पास है।
मनोज के अनुसार, साहिल के पिता ने खुद फोन करके उन्हें घर बुलाया था। साजिश के तहत वहां पेमेंट गिनवाई और उनसे बतौर एडवांस दिए गए चेक वापस ले लिए। इसके बाद पेमेंट देने से भी इनकार कर दिया। मनोज ने बताया कि जब उन्होंने चेक वापस लेने चाहे तो साहिल का परिवार मारपीट पर उतर आया। वह सिर्फ अपनी पेमेंट या चेक लेने की कोशिश कर रहे थे जिसकी वीडियो साहिल के घर की महिलाओं ने बना ली। अब इसी आधार पर उन पर झूठा केस दर्ज कराया जा रहा है।